करनाल -सोशल मीडिया पर झूठी व भ्रामक सूचना फैलाने वालों के खिलाफ कानूनन सख्त कार्रवाई की जाएगी -पुलिस अधीक्षक गंगाराम पूनिया

0
421
SP Ganga Ram Punia

करनाल – इंद्री के गांव कमालपुर रोडान के 4 वर्षीय बच्चे जस की हत्या के मामले की जांच के लिए गठित की गई पुलिस की एसआईटी  टीम त्वरित, निष्पक्ष व पारदर्शी ढंग से जांच सुनिश्चित कर रही है। अगर किसी भी व्यक्ति के पास इस मामले के संबंध में अन्य कोई विश्वसनीय जानकारी है, तो पुलिस टीम के साथ साझा करें। साथ ही लोगों से अपील है कि सोशल मीडिया पर गलत व भ्रामक जानकारी ना डालें और पुलिस के आधिकारिक बयान को ही सही मानें । झूठी व भ्रामक सूचना फैलाने वालों के खिलाफ कानूनन सख्त कार्रवाई की जाएगी l  पुलिस अधीक्षक गंगाराम पूनिया ने यह जानकारी देते हुए बताया l

गांव कमालपुर रोडान के चार वर्षीय बच्चे जस की हत्या के मामले में आज सेक्टर-12 में पीड़ित पक्ष की तरफ से एक पंचायत का बुलाई गई थी। जिस पंचायत में से दस सदस्य पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आकर पुलिस अधीक्षक करनाल से मिले । इस दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा इस मामले में करनाल पुलिस की एसआईटी द्वारा की जा रही जांच के बारे में विस्तार से बताया। जिसके बाद दस सदस्य कमेटी ने मामले में  पुलिस से त्वरित, निष्पक्ष, प्रभावी व तथ्यों पर आधारित जांच की मांग रखी, जिसके बारे में ठोस आश्वासन दिया गया। साथ ही कमेटी द्वारा किसी भी प्रकार का रोड जाम/उग्र प्रदर्शन नहीं करने का आश्वासन दिया गया और पंचायत में शामिल हुए अधिकतर व्यक्ति वापिस चले गए। इसके बावजूद कुछ नौजवान व्यक्ति कमेटी की बातों को दरकिनार करते हुए सड़क जाम करने के लिए आगे बढ़ने लगे। जिनको पुलिस टीमों द्वारा समझाया गया लेकिन बाद में हल्की धक्का मुक्की के बाद सभी व्यक्तियों को सड़क जाम करने से रोका गया और सभी व्यक्ति वापिस चले गए। इसके लिए करनाल पुलिस द्वारा किसी पर भी बल प्रयोग नहीं किया गया है। अतः सभी आमजन से आग्रह है कि पुलिस की तरफ से जारी अधिकारिक बयानों के अलावा अन्य प्रकार की भ्रमित बातों पर या झूठी खबरों पर ध्यान ना दें। साथ ही आमजन व सोशल मीडिया के साथियों से यह भी आग्रह है कि मामले के संबंध में भ्रामक व असत्य जानकारियां सोशल मीडिया पर न डालें।