करनाल -कैंटर चालक को चोट मारकर लूटने वाले चारों आरोपी गिरफ्तार

0
40

करनाल – पुलिस टीम ने बयाना गांव के क्षेत्र में कैंटर चालक को चोट मारकर लूटने वाले गिरोह को गिरफ्तार कर लिया है l पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों  संदीप कुमार पुत्र सतबीर सिंह, सवित पुत्र सतबीर सिंह ,अंकुर पुत्र जोगिंद्र मंगलौरा के पास करनाल मेरठ रोड़ से गिरफतार किया है । पुलिस टीम द्वारा  तीनों आरोपियों को अदालत के सामने पेश कर 02 दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया।
इस संबंध में जानकारी देते हुए इंचार्ज सी.आई.ए-01 उप-निरीक्षक अनिल कुमार ने बताया कि पूछताछ के दौरान तीनों आरोपियों के बताए अनुसार छापामारी करके उनकी टीम द्वारा मामले में चौथे आरोपी गौरव पुत्र विघाराम को नमस्ते चौंक के पास से गिरफ्तार किया गया है । आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयोग किया गया, एक छोटा टैंपो, एक मोटर साईकिल व लूट की राशि 1,53,000/- रुपये बरामद की गई है ।
उप-निरीक्षक ने बताया कि जांच में सामने आया कि जिस कंपनी के कैंटर चालक के साथ वारदात हुई है आरोपी संदीप इस कंपनी में करीब एक वर्ष तक काम कर चुका है। उन्होंने बताया कि सभी आरोपी आदतन अपराधी हैं और आरोपी सवित पहले हत्या के मामले में जेल जा चुका है व आरोपी गौरव पहले 377 भा.द.स. के मामले में जेल जा चुका है l जेल में ही इन दोनों के बीच दोस्ती हुई थी। आरोपी संदीप धोखाधड़ी के मामले में जेल जा चुका है l  सभी आरोपियों ने जेल से बाहर आने के बाद अपना खर्चा चलाने के लिए व अपने अमीर शौक पूरा करने के लिए योजना बनाई। संदीप को इस कंपनी के बारे पूरा ज्ञान था l  उन्होंने योजना अनुसार 1 मई की रात को कंपनी से कैंटर निकलने के बाद बिजनौर तक उसका पीछा किया व  कैंटर के खाली होने के बाद वापिस आते समय 3 मई को बयाना गांव क्षेत्र में बयाना इन्द्री रोड़ पर मौका पाकर वारदात को अंजाम दिया। आज रिमांड अवधि समाप्त होने के बाद सभी आरोपियों को पुनः अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है l