करनाल- एग्ज़िट पोल कांग्रेस ने स्वीकारा और बीजेपी ने नकारा

0
281

करनाल- हरियाणा में मतदान के बाद एग्ज़िट पोल सामने आते ही कांग्रेस में ख़ुशी की लहर है l एग्ज़िट पोल के बाद भूपेंद्र हुड्डा कहते नज़र आ रहे हैं कि अबकी बार बीजेपी साफ l हर एग्ज़िट पोल कांग्रेस के हक़ में ही ज्यादा सीटें देते नज़र आ रहे हैं ,लेकिन बीजेपी इन पोल को यह कहकर नकार रही है  कि असली पता तो 8 तारीख को ही सामने आएगा l एग्ज़िट पोल करने वाले भी एक या दो महीने पहले से ही वोटरों का रुझान लेने के लिए अलग अलग लोगों से बात करके तय करते हैं लेकिन ज्यादातर चुनाव में सिर्फ दस दिन में ही वोटरों के रुझान का असली पता चलना शुरू होता है l  जिस पार्टी की सरकार होती है और वह लोगों की अपेक्षा पर खरी न उतरी हो जैसे कि चुनाव से पहले जो वायदे किये जाते हैं ,परन्तु ज्यादातर वोटर हर पार्टी के कार्यकाल की तुलना करके ही अपने मत का उपयोग करता है l हरियाणा के एग्ज़िट पोल के पश्चात् प्रधानमंत्री मोदी ने भी योगी की तर्ज पर जैसे योगी ने कहा कटोगे तो बंटोगे, पर कहा हम बटेंगे तो बांटने वाले महफ़िल सजायेंगें , ऐसा कहकर मोदी ने एक तरह से पुराने हिन्दूत्व की ओर बढ़ने का इशारा किया l

हरियाणा में बीजेपी का प्रदर्शन चुनाव में उम्मीद से कम होना कार्यकर्ताओं की कमी और निराशा के कारण हुआ है जिस उत्साह के साथ 2014 में बीजेपी के साथ आमजन से लेकर निष्ठावान कार्यकर्ता जुड़कर काम कर रहा था l लेकिन इस चुनाव में कार्यकर्त्ता यह महसूस करने लगा था कि असली बात जो वह राज्य के शीर्ष नेतृत्व को बताना चाहता था वह बता नहीं पाया और उसकी अनदेखी की गई , ऐसा सब बीजेपी का सामान्य कार्यकर्त्ता कहता नज़र आता है l यदि यह एग्ज़िट पोल सच साबित हुए तो केंद्रीय नेतृत्व को नए सिरे से सोचना पड़ेगा l