करनाल – पुलिस ने शनिवार को लेन चेंज ड्राईविंग के नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की । इसमें पुलिस टीम द्वारा वाहन चालकों के गलत लेन में चलने पर उनके चालान किए गए और उन पर हरियाणा पुलिस द्वारा जारी किए गए निर्देशों के स्टीकर भी लगाए गए।
सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने, वाहनों के सुचारू रूप से चलाने के लिए जिला पुलिस ने लेन चेंज ड्राइविंग (बॉई लेन) के नियमों की उल्लंघना करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर उनके चालान किए गए । पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों को आदेश देते हुए कहा कि सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए यातायात के नियमों की पालना दृढता से करवाई जाए। पुलिस टीम ने जीटी रोड पर चलते हुए वाहन चालकों को रोककर उन पर पुलिस द्वारा सुरक्षित यात्रा के लिए लेन ड्राइविंग से संबंधित जारी निर्देशों के स्टीकर चिपकाए गए। जिसमें निम्न दिशा निर्देश हैं l
1. सही लेन का चुनाव करें और उचित सिग्नल देकर लेन बदले।
2. भारी वाहन सड़क के बाई लेन में चले।
3. दुपहिया व तिपहिया वाहन सड़क के बाई तरफ चले।
4. हल्के मोटर वाहन सड़क की दाहिनी लेन में चले।
5. आप सभी वाहन चालक कैमरा की निगरानी में है तो आप निर्धारित लेन में चले अन्यथा आप पर 500-6500 रुपए तक जुर्माना लगा दिया जाएगा।
6. अपनी लेन बदलने से पहले और ओवरटेक करते समय इंडिकेटर का प्रयोग करे।
अगर किसी वाहन चालक द्वारा लेन चेंज ड्राइविंग के संबंध में इन दिशा निर्देशों की पालना नहीं की गई तो उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही और मुकदमा भी दर्ज किया जाएगा । यह अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेगा । यह अभियान डीएसपी ट्रैफिक सोनू नरवाल के निर्देशन में थाना यातायात की टीम द्वारा प्रबंधक थाना सुरेश कुमार, महिला सिपाही अलका कंबोज की मौजूदगी में चलाया गया।