रिपोर्ट -प्रवीण भारद्वाज /पानीपत -आज सुबह पानीपत में लखनऊ-आजमगढ़ के मजदूरों से भरी बस का भयानक एक्सीडेंट हो गया जिसमें 3 की मौत हो गई l ट्रक और बस की टक्कर इतनी भीषण थी कि इस हादसे में 16 मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं l इस हादसे में एक महिला और दो युवकों की मौत हो गई है l
घायल 16 मजदूरों को गंभीर हालत में रोहतक के PGI रेफर किया गया है l मिली जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश से बड़ी संख्या में मजदूर पंजाब में काम करने जा रहे थे l बेचारे मजदूरों को क्या पता था कि ये उनकी आखिरी रात होगी, लेकिन, अचानक पानीपत खादी आश्रम के पास खड़ी बस में ट्रक ने भीषण टक्कर मारी दी l बस जीटी रोड खादी आश्रम के पास मजदूरों को उतारने के लिए रुकी थी l
घायल मजदूर भवानी प्रताप ने बताया कि लखनऊ से लुधियाना जा रहा था कि पानीपत में ट्रक ने बस को टक्कर मार दी। उसने बताया कि बस में लगभग 80 से ज्यादा सवारियां थी । घायल ने जानकारी देते हुए बताया कि लखनऊ से लुधियाना तक का 1200 रुपए किराया दिया था।
डॉक्टर पवन ने बताया कि सुबह लगभग 6:00 बजे की घटना है । जब 16 मजदूरों की गंभीर अवस्था में लाया गया था। उन्होंने बताया कि 2 मजदूर ब्रॉड डेड आये थे जबकि 1 मजदूर की रेफर के दौरान रास्ते में ही मौत हो गई।
एएसआई परमिंदर ने बताया कि सुबह 6:00 बजे हमें सूचना मिली कि बस और ट्रक की आपस में टक्कर हो गई है। उन्होंने बताया बस से सवारियां उतारते हुए ट्रक ने बस को टक्कर मारी । जिसमें 16 गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उन्होंने बताया कि इस हादसे में 1 महिला समेत 2 युवकों की मौत हो गई है । तीनों मृतक उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे। एएसआई ने बताया कि 8 घायलों को रोहतक पीजीआई रेफर किया गया। एएसआई परमिंदर ने बताया कि ट्रक का ड्राइवर अभी फरार है। उन्होंने बताया कि बस के पास सवारियां ले जाने का परमिट था या नहीं यह जांच के बाद ही पता चलेगा ।