नैनीताल -जिले भर से नैनीताल पहुंची आशा कार्यकर्ताओं ने किया धरना प्रदर्शन

0
115

रिपोर्ट – कान्ता पाल/ नैनीताल – जिले भर से नैनीताल पहुंची आशा कार्यकर्ताओं ने अपनी मांगों को लेकर तल्लीताल के गांधी पार्क में धरना प्रदर्शन करते हुए राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की आंदोलन कर रही आशाओं का कहना है कि उन्हें आंगनबाड़ी की तर्ज पर मानदेय दिया जाए, आशा कार्यकर्ताओं को ई.एस.आई. का स्वास्थ्य बीमा का लाभ दिया जाए या इसकी तर्ज पर ही स्वास्थ्य बीमा किया जाए, सभी आशा कार्यकर्ताओं को सामाजिक सुरक्षा दी जाए , कोरोना काल के दौरान मृत आशा कार्यकर्ताओं को मुआवजा दिया जाए। आशा कार्यकर्ताओं को सरकारी कर्मचारी घोषित के साथ ही रिटायरमेंट पर पेंशन का प्रावधान किया जाए व विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार पर रोक लगाई जाए तथा उनके साथ अस्पतालों में सम्मानजनक व्यवहार किया जाए।
उत्तराखंड आशा हेल्थ वर्कर्स यूनियन की अध्यक्ष कमला कुंजवाल ने कहा सरकार आशा कार्यकर्ताओं से बहुत ज्यादा काम ले रही है किंतु मानदेय के नाम पर कुछ भी नहीं दे रही है। अगर साल तक सरकार उनकी मांगे पूरी नही करती तो प्रदेश भर से आशा कार्यकर्ता उग्र आंदोलन करने के साथ ही चुनाव बहिष्कार करेंगी।