नैनीताल-हाईकोर्ट की स्थापना के लिए पंतनगर विवि परिसर की भूमि उपयुक्त: तिवारी

0
122

रिपोर्ट -कांता पाल /नैनीताल -रूद्रपुर जिला बार एसोसिएशन ने बैठक कर हाईकोर्ट व प्रदेश सरकार को सुझाव दिया है कि यदि हाईकोर्ट को नैनीताल से स्थानांतरित किया जाता है तो पंतनगर विश्व कृषि विश्वविद्यालय में नौ एकड़ की भूमि इसके लिए सर्व उपयुक्त रहेगी। इससे न्यायाधीशों, वादकारियों, अधिवक्ताओं के आवागमन  में किसी भी तरह से कोई परेशानी नहीं आएगी।  यहां पर आवागमन के लिए रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट, रोडवेज, निजी टैक्सी आदि की पर्याप्त व्यवस्था मौजूद हैं।
पत्रकारों से बातचीत करते एसोसिएशन के कार्यवाहक अध्यक्ष एमपी तिवारी व नव निर्वाचित अध्यक्ष दिवाकर पाण्डेय ने कहा कि पंतनगर क्षेत्र में यदि हाईकोर्ट की स्थापना की जाती है तो यहां आने वाले वादकारियों, अधिवक्ताओं,  न्यायाधीशों के आवागमन को किसी भी तरह से कोई परेशानी नहीं आएगी।  सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस के साथ यहां 31 व 46 वीं वाहिनी पीएसी भी हर समय तैयार है। साथ ही यहां पर आवागमन के लिए रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट, रोडवेज, निजी टैक्सी आदि की पर्याप्त व्यवस्था मौजूद हैं। उन्होंने कहा कि नेशनल हाईवे होने के कारण यह क्षेत्र हर प्रकार से तेजी से विकास की ओर अग्रसर है। यहां यातायात के साथ पेयजल, आवास, विद्युत आदि आवश्यक सुविधाएं मौजूद हैं, जिनका हाईकोर्ट की स्थापना के पश्चात और अधिक विस्तार होना स्वाभाविक है। वही दिवाकर ने कहा कि जिला बार एसोसिएशन पूर्व में कई बार जनपद मुख्यालय में लेबर कोर्ट, क्रिमिनल कोर्ट, कमर्शियल कोर्ट आदि की स्थापना के लिए निरंतर आग्रह करता आ रहा है। परंतु उनकी जनहित के इस आग्रह पर ध्यान नहीं दिया जा रहा। यदि हाई कोर्ट की स्थापना कर दी जाती है तो सभी आग्रह स्वतः ही स्वीकार हो जायेंगे। उन्होंने कहा कि पंतनगर में हाईकोर्ट स्थापना का लाभ देवभूमि के कुमाऊं तथा गढ़वाल दोनों ही मंडलों के निवासियों को समान रूप से मिलेगा। आवागमन की बेहतर सुविधा के साथ कम किराए पर होटल व सस्ता तथा गुणवत्ता युक्त खाना भी मिल सकेगा। वार्ता के दौरान सचिव सुशीला मेहता बिष्ट, चंद्रप्रकाश जोशी, नवनिर्वाचित सचिव सर्वेश सिंह, उपाध्यक्ष श्रीकृष्ण चंद्र आदि मौजूद थे।