सोनीपत – पुलिस से मुठभेड़ में भाऊ गैंग के तीन बदमाश ढेर

0
62
Yellow crime scene do not cross barrier tape in front of defocused background. Horizontal composition with selective focus and copy space.

रिपोर्ट -सुरेंद्र पंवार /सोनीपत- दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच और हरियाणा STF ने बड़ी कार्रवाई करते हुए हरियाणा के सोनीपत में तीन बदमाशों को मुठभेड़ में ढेर कर दिया है। एसटीएफ की टीम रात के समय रोहतक बाईपास स्थित छिन्नौली रोड पर नाका लगाकर वाहनों की जांच कर रही थी l  जिसमें बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस टीम ने बचाव में गोली चलाई तो तीन बदमाश घायल हो गए। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहाँ उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। मृतक बदमाश भाऊ गैंग से जुड़े बताए जा रहे है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। इस मुठभेड़ में SI अमित घायल हुए हैं। इन तीनों बदमाशों की पुलिस को लंबे समय से तलाश थी। STF ने तीनों के पास से 5 आधुनिक पिस्टल बरामद किए हैं।
शुक्रवार रात करीब नौ बजे एसटीएफ सोनीपत प्रभारी योगेंद्र दहिया के नेतृत्व में टीम गश्त कर रही थी। वहीं न्यू दिल्ली रेंज क्राइम ब्रांच की एक टीम भी खरखौदा क्षेत्र में थी। इसी दौरान टीम को सूचना मिली कि भाऊ गैंग से जुड़े तीन बदमाश छिन्नौनी रोड से आने वाले है। पुलिस को उनके पास हथियार होने की सूचना थी। इसी बीच पुलिस ने रोहतक बाईपास के पास नाका लगा दिया। कुछ देर बाद सफेद रंग की कीया गाड़ी पुलिस को आती दिखाई दी। पुलिस ने उसे रोकने का प्रयास किया तो कार सवार बदमाशों ने भागने की कोशिश की। पुलिस ने उन्हें ललकारा तो उन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जिस पर पुलिस ने जवाबी फायरिंग की तो तीनों बदमाश गोलियां लगने से घायल हो गए। पुलिस ने उन्हें खरखौदा के अस्पताल में पहुंचाया, जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। उनकी पहचान हिसार निवासी आशीष उर्फ लालू, हिसार के गांव खरड़ निवासी सन्नी खरड़ और सोनीपत के गोहाना के गांव रिंढाना निवासी विक्की के रूप में हुई है। पुलिस मामले में जांच कर रही है। तीनों हिसार में  व्यापारी से पांच करोड़ की रंगदारी मांगने, मातूराम हलवाई की दुकान पर फायरिंग कर रंगदारी मांगने और शराब कारोबारी की मुरथल में हुई हत्याकांड के मामले में संलिप्त बताए जा रहे हैं।