कशिश चौधरी बनी पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांन्त की पहली हिन्दू महिला असिस्टेंट कमिश्नर

0
7

भारत – (मीडिया इनपुट्स) पाकिस्तान में हिंदुओं की संख्या काफी कम है और साथ ही उनकी स्थिति भी अच्छी नहीं है। जैसा की जग जाहिर है पाकिस्तान में हिंदू समेत सारे अल्पसंख्यकों के साथ भेदभाव किया जाता है। लेकिन इन सब विकट परिस्थितियों के बावजूद पाकिस्तान में एक हिंदू महिला ने इतिहास रच दिया है, जो आज से पहले  कोई नहीं कर पाया है। प्रांत के चगाई जिले के सुदूर कस्बे नोश्की की रहने वाली कशिश ने बलूचिस्तान लोक सेवा आयोग (BPSC) की परीक्षा पास की और असिस्टेंट कमिश्नर बन गई हैं ।
25 वर्षीय कशिश ने अपने पिता  गिरधारी लाल के साथ बलूचिस्तान की राजधानी क्वेटा में बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री सरफराज बुगती से मुलाकात की। कशिश के पिता पेशे से एक व्यापारी हैं l कशिश ने बुगती से कहा कि बलूचिस्तान में महिलाओं और अल्पसंख्यकों का सशक्तिकरण उसका एक बड़ा लक्ष्य है, जिसके लिए काम करना चाहती है। इतना ही नहीं, कशिश मेहनत करते हुए बलूचिस्तान के समग्र विकास के लिए काम करना चाहती है। बुगती ने कशिश की कामयाबी के बारे में कहा, “पाकिस्तान और बलूचिस्तान के लिए यह गर्व की बात है कि हमारे अल्पसंख्यक समुदाय की बेटियाँ इतनी मेहनत कर अहम पदों तक पहुंच रही हैं। कशिश हमारे पूरे प्रांत के लिए गर्व का प्रतीक है।”