इंद्री – गेट पास न कटने के कारण किसानों ने मंडी गेट पर किया हंगामा

0
94

रिपोर्ट -मेनपाल/इंद्री – इंद्री अनाज मंडी के मुख्य गेट पर फसल के गेट पास न कटने के कारण किसानों ने जमकर हंगामा किया। जिस कारण काफी समय तक गेट को बंद रखा गया ,सूचना मिलने पर मंडी प्रशासन मौके पर पहुंचा। मंडी सेक्रेटरी हकीकत कादियान ने मौके पर पहुंचकर किसानों को समझाया व शीघ्र गेट पास कटने का आश्वासन दिया। किसानों ने मंडी प्रशासन पर आरोप लगाया कि हम पिछले 3 दिनों से मंडी में अनाज की ढेरों पर पड़े हैं, हमारे पास गेट पास का मैसेज भी आया था। लेकिन फिर भी गेट पास नहीं काटे जा रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि जिनके पास मैसेज भी नहीं था ऐसे काफी लोगों के गेट पास काटे गए हैं। यह मंडी प्रशासन की मिलीभगत से हो रहा है l  उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा आश्वासन दिया गया था कि शीघ्र ही धान का एक-एक दाना खरीदा जाएगा व किसी प्रकार की भी समस्या नहीं होने दी जाएगी। लेकिन 3 दिनों से  किसान मंडी में दिन-रात परेशानी से गुजर रहे हैं।

मंडी सेक्रेटरी हकीकत कादियान ने कहा कि मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर सर्वर को लेकर समस्या हो रही थी l  सर्वर ढीला चल रहा था। गेट पास काटने में समस्या हो रही थी क्योंकि लोड अधिक चल रहा था, जिस कारण किसानों को कुछ दिक्कतें आई है। लेकिन शीघ्र ही इस का समाधान हो जाएगा और गेट पास को लेकर कोई समस्या नहीं रहेगी। मंडी में खरीद सुचारू रूप से चल रही है। मंडी सुपरवाइजर सौरभ ने बताया कि अब तक खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा 5534.0 मीट्रिक टन धान की खरीद की जा चुकी है l