नैनीताल- जिलाधिकारी ने एडीबी पर्यटन द्वारा किये जा रहे कार्य का निरीक्षण किया

0
192

रिपोर्ट – कान्ता पाल/नैनीताल -जिलाधिकारी सविन बंसल ने सोमवार को नैनीताल शहर में एडीबी पर्यटन द्वारा किये जा रहे कार्य लाईटिंग, कैनेडी पार्क सौन्दर्यकरण, लाइब्रेरी पुर्ननिर्माण एवं सौन्दर्यकरण कार्य के साथ ही लोनिवि द्वारा क्षतिग्रस्त लोवर माल रोड कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया।
एडीबी पर्यटन द्वारा शहर में लगभग 10.50 करोड़ के सौन्दर्यकरण एवं पुर्ननिर्माण कार्य किये जा रहे है कि जिसमें नैनीताल शहर की फैन्सी लाईटिंग, कैनेडी पार्क का सौन्दर्यकरण टाईलिंग, रैलिंग निमार्ण कार्य, दुर्गा साह लाइब्रेरी का पुर्ननिर्माण व सौन्दर्यकरण, झील की क्षतिग्रस्त दीवारों की मरम्मत तथा हैरीटेज भवनों चर्च का सौन्दर्यकरण शामिल है।
जिलाधिकारी श्री बंसल ने सोमवार को एडीबी पर्यटन के लगभग 3.50 करोड़ के कार्याें के निरीक्षण दौरान उन्होंने लाईटिंग कार्य, लाईब्रेरी पुर्ननिर्माण सौन्दर्यकरण कार्य, कनैडी पार्क सौन्दर्यकरण, टाईलिंग, रैलिंग कार्य को पूर्ण कर अक्टूबर माह के अन्त तक नगरपालिका को हस्तगत करने के निर्देश मौके पर अभियन्ता एडीबी पर्यटन एच सी शर्मा को दिये। उन्होंने एडीबी द्वारा किये जा रहे कार्यों का थर्ड पार्टी आॅडिट कराने के उपरान्त ही पेमेंट कराने के निर्देश दिये। अभियन्ता एडीबी पर्यटन ने बताया कि हैरीटेज भवन नगरपालिका,गाॅधी आश्रम, चर्च का सौन्दर्यकरण कार्य प्रगति पर हैं इन सभी में लगभग 60 प्रतिशत कार्य पूर्ण कर लिया गया है।
इसके उपरान्त जिलाधिकारी श्री बंसल ने ग्रान्ड होटल के पास क्षतिग्रस्त लोवर मालरोड का स्थलीय निरीक्षण किया जिसका सुद्रढ़ीकरण कार्य प्रारम्भ हो गया है। जिलाधिकारी ने मौके पर अभियन्ताओं को निर्देश दिये कि कार्य अतिमहत्वपूर्ण है इसलिये कार्य की गुणवत्ता व समयबद्धता पर विशेष ध्यान दिया जाये। उन्होंने सड़क कार्य निर्माण दौरान ट्राॅफिक व्यवस्था कराने के निर्देश उपजिलाधिकारी व पुलिस क्षेत्राधिकारी को दिये।
गौरतलब है कि जिलाधिकारी श्री बंसल के अथक प्रयासों से क्षतिग्रस्त मालरोड की मरम्मत एवं सुद्रढ़ीकरण हेतु राज्ययोजना के अन्तर्गत 82 लाख धनराशि की स्वीकृति दी थी। जिलाधिकारी ने गुजरे समय 03 फरवरी 2020 को सड़क के निरीक्षण के दौरान क्षतिग्रस्त सड़क के शाॅर्ट टर्म ट्रीटमेन्ट के लिए लोक निर्माण विभाग को शीघ्र कार्ययोजना तैयार कर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि ग्राण्ड होटल के समीप माल रोड़ में 18 अगस्त 2018 में भू-धसाव के कारण सड़क का 25 मीटर लम्बाई व 2.5 मीटर चैडा हिस्सा नैनी झील में समा जाने से वाहनों का आवगमन अवरूद्ध हो गया था। इस स्थान पर वायरक्रेट के अन्दर जीयो बैग एंव रेत भरकर झाील के अन्दर डाले गये व इनके स्र्पोट के लिए एक लाईन 75 एमएम जीआई पाईप को झील के अन्दर सीमेन्ट कंक्रीट से ग्राउट किया गया। इस अस्थायी कार्य पूर्ण कर लोअर माल रोड़ को 20 सितम्बर 2018 को यातायात के लिए खोल दिया गया। इस किये गये कार्य के बाद भी सड़क के दोनो ओर भू-धसाव हो कर दरारे आ गई स्थल के क्षतिग्रस्त की सम्भावना बनी रही। लोअर माल रोड़ पर पूर्व में क्षतिग्रस्त रोड़ के दोनों ओर आई दरारों पर चिन्ता व्यक्त करते हुए निरीक्षण दौरान जिलाधिकारी श्री बंसल ने लोनिवि के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे आईआईटी की सर्वे कर चुकी टीम के साथ वार्ता कर शाॅर्ट टर्म ट्रीटमेन्ट हेतु कार्ययोजना एंव आंगणन प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें ताकि समय रहते सड़क का सुदृढीकरण कार्य किया जा सके। लोनिवि द्वारा सड़क सुदृढीकरण हेतु 82.01 लाख का आंगणन प्रस्तुत किया गया, जिसे तुरन्त जिलाधिकारी द्वारा शासन को बजट आवंटन हेतु भेजा गया व शासन स्तर पर कई बार पत्राचार व वार्ता भी की गई। जिलाधिकारी ने कहा कि एडीबी पर्यटन व जिला विकास प्राधिकरण द्वारा और पार्को का भी सौन्दर्यकरण व लाईटिंग कार्य किया जा रहा है। पर्यटन विभाग द्वारा ओपन एअर थैटर का सौन्दर्यकरण का कार्य शीघ्र किया जायेगा। उन्होंने कहा कि शहर में सुन्दर म्यूयर एवं सूचना वाले सुन्दर साईनेज लगाये जायेंगे।