रिपोर्ट -मेनपाल/इंद्री- इनेलो नेता और राज्यसभा सांसद राम कुमार कश्यप ने भारतीय राष्ट्रीय लोक दल को झटका देते हुए बुधवार को दिल्ली में भाजपा के मुख्य कार्यालय में भाजपा की सदस्य्ता ग्रहण कर ली l उन्हे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे. पी. नड्डा ने विधिवत रूप से सदस्य्ता ग्रहण करवाई l इस कार्यक्रम में नड्डा के अलावा राष्ट्रीय महामंत्री भूपेंद्र यादव , पैट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी मौजूद थे l
राम कुमार कश्यप ने सदस्य्ता ग्रहण करने के बाद कहा कि वह भाजपा की सबका साथ सबका विकास की नीति से बहुत ही प्रभावित हुए हैं l रामकुमार कश्यप ने कहा कि भाजपा की विकासकारी नीतियों और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काम करने की शैली से प्रभावित होकर ही उन्होंने भाजपा में शामिल होने का फैसला लिया। उन्होंने कहा कि उन्हें भाजपा के रूप में बड़ा प्लेटफॉर्म मिला है और वह पार्टी में रहकर देश की सेवा करना चाहते हैं।
कुरुक्षेत्र के रहने वाले राम कुमार कश्यप की अपने क्षेत्र में कश्यप समाज में खासी पकड़ है जिसकी वजह उनकी लोगों में साधारण छवि का होना है l