करनाल – स्वतंत्रता दिवस समारोह में खेल मंत्री संदीप सिंह ने किया ध्वजारोहण

0
132

करनाल- हरियाणा के खेल एवं युवा मामले राज्य मंत्री संदीप सिंह ने नई अनाज मंडी, करनाल में आयोजित 74वें जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर ध्वजारोहण किया तथा परेड का निरीक्षण कर मार्च पास्ट की सलामी ली तथा इससे पहले मुख्य अतिथि सहित उपायुक्त निशांत कुमार यादव, एसपी एसएस भोरिया, भाजपा के जिलाध्यक्ष जगमोहन आनंद ने शहीदी स्मारक पर शहीदों को पुष्प अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी।


जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह मेें खेल मंत्री संदीप सिंह ने सबसे पहले भारत माता के वीर सपूतों जिन्होंने आजादी के लिए अपने बलिदान दिए व आजादी के बाद मातृभूमि की रक्षा करते हुए अपने प्राण न्यौछावर किए, को नमन किया और राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस पर सबको हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी। मंत्री ने कार्यक्रम में 77 कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया जिसमें पुलिस, स्वास्थ्य, समाजसेवी व अन्य विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी शामिल हैं।
मंत्री ने अपने सम्बोधन में कहा कि दुनिया की प्राचीनतम सांस्कृतिक भारत भूमि को आजाद हुए आज 73 साल हो चुके हैं। इस कालखंड में आपने अनेक प्रधानमंत्रियों की कार्यशैली को परखा होगा, परन्तु देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ओजस्वी नेतृत्व का आज पूरा विश्व लोहा मान रहा है। उन्होंने कहा कि भारत के इतिहास में यह स्वर्णिम अवसर रहा है जब जम्मू-कश्मीर को पूर्ण आजादी प्राप्त हुई है। धारा 370 की व्यवस्था के दुष्परिणामों को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व गृहमंत्री अमित शाह ने इसे समाप्त करने का साहसिक निर्णय लिया है। केन्द्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर में लगाए गए अनुच्छेद 370 व धारा 35ए को एक ही झटके में समाप्त कर, वहां के लोगों को नए अवसर प्रदान किए हैं। शिक्षा को व्यावहारिक और रोजगार उन्मुखी बनाने के लिए केन्द्र सरकार ने नई शिक्षा नीति लागू की है। इससे आत्मनिर्भर अभियान को और गति मिलेगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हाल ही में अयोध्या में भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर निर्माण की आधारशिला रखकर करोड़ों देशवासियों की आस्था को मजबूती देने का कार्य किया है।
राज्य सरकार द्वारा लोगों को भ्रष्टाचार-मुक्त व बाधा-रहित सेवाएं प्रदान करने के लिए ‘परिवार पहचान पत्र कार्यक्रम शुरू किया गया है। सभी तहसीलों व उप-तहसीलों में पारदर्शी सेवाएं सुनिश्चित करने के उद्देश्य से ई-रजिस्ट्रेशन और ई-स्टाम्प प्रणाली शुरू की गई है। प्रदेश में 115 अंत्योदय एवं सरल केन्द्रों और 6,000 से अधिक अटल सेवा केंद्रों के माध्यम से 39 विभागों की 542 योजनाएं और सेवाएं एक क्लिक पर ऑनलाइन प्राप्त की जा सकती हैं।
हरियाणा के खिलाडियों ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर देश की अलग पहचान बनाने में अपना विशेष योगदान दिया है। हरियाणा का खेलों में योगदान और खेल क्षमता व दक्षता की सराहना करते हुए, केंद्रीय खेल एवं युवा मामले मंत्रालय ने ‘खेलो इंडिया यूथ गेम्स -2021Ó के चौथे संस्करण का आयोजन पंचकूला में करने की घोषणा की है। इससे पहले ‘खेलो इंडिया यूथ गेम्स -2018Ó में हरियाणा ने पहला स्थान हासिल किया था और गुवाहाटी में आयोजित पिछले आयोजन में भी राज्य ने 200 पदक जीतकर दूसरा स्थान हासिल किया है। हमारे खिलाड़ी केवल पदक के लिए नहीं बल्कि राज्य और देश की मिट्टी के गौरव के लिए खेलते हैं। सरकार ने खिलाडिय़ों की खुराक राशि को 150 रुपये से बढ़ाकर 250 रुपये कर दिया है। विश्व की 10 सबसे ऊँची चोटियों पर पहुंचने वाले हरियाणा के पर्वतारोहियों को पांच लाख रुपये नकद सहित ‘ग्रेड-सी स्पोर्टस ग्रेडेशन सर्टिफिकेटÓ देने का निर्णय लिया है।
युवाओं की क्षमताओं को बढ़ाने तथा इनकी उर्जा का राष्ट्र निर्माण में दोहन करने के लिए व युवा कल्बों की संख्या में वृद्धि करने, पंजीकृत युवा कल्बों की गतिविधियों को बढ़ाने के लिए प्रत्येक जिला में पंचायत स्तर पर एक-एक युवा कल्ब बनाने की योजना है। कोविड-19 के दौरान लगभग 90,000 वालिंटियर ने जिला प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर असहाय लोगों के लिए खाना तैयार करवाने व बंटवाने का महत्वपूर्ण कार्य किया है। इसके साथ-साथ सामाजिक दूरी का पालन करवाने, सैनीटाईजर व फेस मास्क बंटवाने, पीने के पानी की व्यवस्था करने तथा बल्ड डोनेशन कैम्प आयोजित करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।
हमारी प्रदेश सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में खेल के बुनियादी ढांचे को बढ़ावा देने और गाँवों में पहले चरण में 1000 पार्क एवं व्यायामशालाएं की स्थापना के अपने वादे को पूरा करने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए, गुरु पूर्णिमा के अवसर पर 98 पार्क एवं व्यायामशालाओं का एक साथ उद्घाटन कर हरियाणावासियों को समर्पित किए और आने वाले तीन-चार महीनों में 300 और पार्क एवं व्यायामशालाओं का निर्माण कार्य पूरा कर लिया जायेगा ।
प्रदेश में किफायती, सुलभ और आधुनिक चिकित्सा सुविधाएं मुहैया करवाना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक है। जिला झज्जर के बाढ़सा में राष्ट्रीय कैंसर संस्थान का निर्माण कार्य हो चुका है। जिला करनाल के कुटेल में पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय स्थापित किया गया है। कुरुक्षेत्र में ‘श्री कृष्णा आयुष विश्वविद्यालयÓ के नाम से देश का पहला आयुष विश्वविद्यालय स्थापित किया गया है। जिला नूंह के गांव अकेड़ा में प्रदेश का पहला राजकीय यूनानी कॉलेज एवं अस्पताल स्थापित किया जा रहा है। प्रदेश में 64 हर्बल पार्क विकसित किये गए हैं।
तंत्रता दिवस समारोह में समुचित परेड का नेतृत्व नव-नियुक्त डीएसपी प्रियांशु दीवान ने किया। परेड में पुलिस विभाग की पहली पुरूष टुकड़ी का नेतृत्व पीएसआई राकेश कुमार, दूसरी महिला टुकड़ी का नेतृत्व पीएसआई नेहा, होमगार्ड प्लाटून का नेतृत्व एसआई शमशेर सिंह तथा राहगिरी प्लाटून का नेतृत्व एसआई सुरेश पुनिया ने किया।