करनाल – मुख्यमंत्री की रैली से पहले विकास

0
1207

करनाल – सबका साथ सबका विकास का नारा प्रधानमंत्री मोदी का है पर क्या यह नारा आम आदमी और खास पर एक साथ लागू होता है l इसका उदाहरण आज मुख्यमंत्री मनोहर लाल की कुंजपुरा की अनाज मंडी में अभी कुछ देर बाद होने वाली विजय संकल्प चुनावी रैली की तैयारियों के दौरान देखने को मिला l सड़क पर कई महीनों से जो बड़े बड़े गड्डे पड़े हुए थे , मुख्यमंत्री की रैली से मात्र एक दिन पहले और रैली के दिन से कुछ समय पहले ही प्रशासन द्वारा भरे जा रहे हैं l अब इस बात से पता चलता है कि आम और खास में क्या फर्क होता है l इस सड़क को लेकर पिछले एक साल से इस क्षेत्र के लोग न केवल सब जगह गुहार लगा लगा कर दुखी हैं ,बल्कि आए दिन बच्चे ,बड़े दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं l  यह सड़क कछुआ चाल से भगवान भरोसे बन रही है l कहीं कुछ मीटर का टुकड़ा बना है तो कहीं बीच में से छोड़ दिया गया है ,तो कहीं बिजली के खम्बे भी अभी सड़क पर बीच में ही लगे हुए हैं ,तो कहीं पेड़ भी एक दिन पहले तक काटे जा रहे हैं l

उसी मार्ग पर ऑटो चालक जसविंदर और बड़े गाँव के किसान सुरेश ने बताया कि कई कई दिन बाद कुछ बनता दिख जाता है बीचो बीच सड़क के गड्डों को भी आज रैली की वजह से टेम्परेरी तौर पर भरा जा रहा है , क्या सब सुविधाएँ सिर्फ वीआईपी लोगों के लिए हैं तो सरकार पारदर्शिता के नाम पर दिखावा क्यों करती है l
रैली से एक दिन पहले से तैयारियां शुरू हो गई मंडी के रास्ते में महीनों से पड़े कूड़े के ढेर गांव में से उठवाए जा रहे हैं इधर प्रशासन  द्वारा सरपट गड्डों को भरवाया जा रहा है सड़क के डिवाइडर पर सुरक्षा के लिए कट्टों को भी रखा गया है ,क्या हर रोज उस रास्ते से आने जाने वालों की कोई परवाह नहीं l