करनाल – गुरू नानक वरिष्ठ माध्यमिक विधालय संगोहा में स्वच्छ भारत-स्वस्थ भारत के तहत स्वच्छता शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में स्टेट टास्क फोर्स स्वच्छ भारत मिशन हरियाणा सरकार के सदस्य तेजिन्द्र सिंह तेजी ने शिरकत की। उपस्थित बच्चों को स्वच्छता शपथ दिलवाने के बाद संबोधित करते हुए तेजिन्द्र सिंह तेजी ने कहा कि हर आदमी के स्वयं की जागरूकता से ही देश व प्रदेश स्वच्छ बन सकता है। जिस प्रकार से राष्ट्रीय स्तर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वच्छता अभियान को आंदोलन का रूप दिया है उसी प्रकार मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भी स्वच्छता को गंभीरता से लेते हुए सबसे पहले स्वच्छता स्टेट टास्क फोर्स का गठन किया है जिसके तहत आम नागरिक को भी स्वच्छता अभियान से जुडने का मौका मिलेगा जिससे ये अभियान सरकारी न होकर गैर सरकारी होगा ओर प्रभावी तरीके से असरदारी भी होगा।
स्वच्छता शपथ कार्यक्रम में बच्चों ने गंदगी न करने व न करने देने का संकल्प लिया और स्कूल प्रांगण,घर या स्कूल शिक्षा भ्रमण कार्यक्रमों में भी स्वच्छता अभियान चलाने व अन्य को भी इस अभियान से जोडने की शपथ ली।
स्कूल प्राचार्य चंद्रभूषण शर्मा ने बताया कि समय समय पर स्कूल प्रबंधक कमेटी बच्चों के साथ मिलकर स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित करवाती रहती है। उन्होंने बच्चों से अपील करते हुए कहा कि आप अपने अभिभावकों को इस अभियान से जोडे और उनके व्यवहार को बदलने का काम करें तभी स्वच्छता के प्रति जागरूकता आएगी।
अध्यापक सतपाल मराठा ने कहा कि जिस प्रकार से स्वच्छता अभियान के कारण लोगों के व्यवहार मे बदलाव आया है। उससे देश व प्रदेश की तस्वीर बदली है अब पहले की तरह जगह जगह पर गंदगी के ढेर नजर नही आते है। ये सब स्वच्छ भारत मिशन के जागरूकता अभियान और आम लोगों के इस अभियान से सीधे तौर पर जुडने के कारण हुआ है।
इस अवसर पर कृष्णा आरोग्य धाम की निदेशक डा0 रंजना सिंह, स्वच्छता प्रेमी फूल कुमार, अध्यापक जसबीर सिंह, विकास गुप्ता, मोनिका कांबोज, मिनाक्षी शर्मा, पिंकी, जितेन्द्र कौर, गुरमीत कौर, रूमा, मेघा, साहिल कुमार, विकास चौपडा, अभिभावक नरेश कुमार, पवन शर्मा, सुनील शर्मा, राजकुमार पांचाल सीता सहित अन्य भी उपस्थित रहे।