करनाल – व्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं चुनावी भागीदारी स्वीप गतिविधियों के नोडल अधिकारी अनिश यादव ने बताया कि जिला के मतदाताओं को हर तरीके से जागरूक करने के लिए जिला प्रशासन हररोज नये-नये तरीको से मतदाताओ को 12 मई 2019 को लेाकतंत्र के महापर्व में अपने मत का प्रयोग करने के लिए जागरूक कर रहा है। इसी कड़ी में मोडर्न डेयरी ने पहल करते हुए दूध की थैलियों पर मतदान की तारीख अंकित करवाई है।
डेयरी द्वारा वोट के अधिकार के महत्व को दूध की थैलियों पर उकेरा गया है तथा दिल्ली व हरियाणा में 12 मई 2019 को मतदान करने तथा पंजाब में 19 मई को मतदान करने बारे अपील की गई है। होटल संचालको के मत का निशान दिखाने पर होटल में खाने पर छूट के आइडिया के बाद दूध की थैलियों पर मत तिथि अंकित करवाना एक इनोवेटिव आइडिया है।