करनाल – लोकसभा चुनाव को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विनय प्रताप सिंह ने बताया कि मंगलवार 16 अप्रैल से, चुनाव लडऩे वाले अभ्यर्थियों द्वारा नामांकन भरने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी, जो 23 अप्रैल तक रहेगी। नामांकन का समय प्रात: 11 बजे से बाद दोपहर 3 बजे तक होगा। नामांकन के लिए फार्म नम्बर-2 ए निर्धारित है, जिसके साथ फार्म नम्बर 26 में एफिडेविट भी देना होगा। सभी नामाकंन उपायुक्त के न्यायालय कक्ष में लिए जाएंगे।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि कार्यक्रम के अनुसार नामांकन 16, 18, 19, 20, 22 व 23 अप्रैल के दिन भरे जाएंगे। इस बीच 17 अप्रैल को राजपत्रित अवकाश व 21 अप्रैल को रविवारीय अवकाश होने के कारण नामांकन नहीं लिए जाएंगे। इसके बाद 24 अप्रैल को नामांकन पत्रो की जांच की जाएगी और 26 अप्रैल को नाम वापिस लिए जा सकेंगे, जबकि 29 अप्रैल को आजाद प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लडऩे वाले अभ्यर्थियों को चुनाव चिन्ह आबांटित कर दिए जाएंगे। उन्होने बताया कि चुनाव आयोग की हिदायत अनुसार नामांकन भरने वाले उम्मीदवार सहित केवल 5 आदमी अंदर आ सकेंगे, शेष व्यक्ति व गाडिय़ां 100 मीटर के दायरे से बाहर ही रहेंगी। एक डी.एस.पी. स्तर के अधिकारी को इस व्यवस्था के लिए नोडल अधिकारी बनाया गया है।
दूसरी ओर लोकसभा चुनाव में मतदान केन्द्रो पर ड्ïयूटी के लिए भेजे जाने वाले पीठासीन व वैकल्पिक पीठासीन अधिकारियों का सोमवार को लघु सचिवालय के सभागार में उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विनय प्रताप सिंह की अध्यक्षता में एन.आई.सी. के अधिकारियों ने, राज्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय द्वारा विकसित किए गए एक सोफ्टवेयर के जरिए प्रथम चरण की रैंडमाईजेशन यानि अक्रमिकरण किया। इसके लिए उपलब्ध 1543 पी.ओ. व 1522 ए.पी.ओ. की सूची कम्प्यूटर में डाली गई, जबकि ड्ïयूटी के लिए 2740 चाहिएं, जिनमें 20 प्रतिशत रिज़र्व भी शामिल हैं। इसके बाद रैंडमाईजेशन कर 1370 पी.ओ. व इतने ही ए.पी.ओ. पिक कर लिए गए और फिर कम्प्यूटर को लॉक कर दिया गया। उपलब्ध सूची में जो कर्मचारी बचे हैं, उनकी सेवाएं चुनाव ड्ïयूटी में ही ली जाएंगी। रैंडमाईजेशन के समय राजनीतिक दलो के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे, जिनमें भाजपा के एडवोकेट जे.सी. चावला, आई.एन.एल.डी. के राहुल राणा तथा कांग्रेस की सोनिया तंवर एडवोकेट शामिल थी। उपायुक्त के अनुसार 19 अप्रैल को पी.ओ. व ए.पी.ओ. की ट्रेनिंग करवाई जाएगी, जो दो सत्र में होगी। इसके पश्चात 22 अप्रैल को भी ट्रेनिंग रहेगी।
जिला निवार्चन अधिकारी ने यह भी बताया कि चुनाव आयोग की हिदायत अनुसार चुनाव में महिलाओ की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए इस बार प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में दो-दो पिंक बूथ स्थापित किए जाएंगे, जो अर्बन एरिया में होंगे। ऐसे बूथो में केवल महिला स्टाफ की ड्ïयूटी रहेगी। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त अनिश यादव, एस.डी.एम. करनाल नरेन्द्र पाल मलिक, एस.डी.एम. इन्द्री सुमित सिहाग, नगराधीश एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी नवीन आहूजा उपस्थित थे।