करनाल –नगर निगम का पोलीथिन के खिलाफ अभियान शहर में शुक्रवार को भी जारी रहा। उप निगमायुक्त धीरज कुमार के निर्देश पर सफाई निरीक्षकों की टीम में शामिल सहायक सफाई निरीक्षक प्रवेश, गुलाब व मोटीवेशन टीम के ट्रीगर मास्टर गुरदेव ने माल रोड़, कल्पना चावला राजकीय मैडिकल कॉलेज के सामने दवाईयों की दुकानों तथा सैक्टर-12 में कार्यवाही करते हुए बड़ी संख्या में पोलीथिन कैरीबैग जब्त किए। हानिकारक पोलीथिन कैरीबैग में ग्राहकों को सामान दे रहे 15 दुकानदारों के चालान भी किए।
गौर हो कि राष्रीय हरित न्यायाधिकरण के निर्देशों की अनुपालना में नगर निगम की टीम कई दिनो से शहर में पोलीथिन के खिलाफ अभियान छेड़े हुए है। यह पहला मौका है, जब दुकानों व रेहडिय़ों पर सामान ब्रिकी के लिए रखे गए पोलीथिन को जब्त करने तथा चालान करने के लिए निगम द्वारा कई दिनो का अभियान चलाया गया है। अभियान का मकसद है कि दुकानदार या रेहड़ी वाले पोलीथिन कैरीबैग में ग्राहकों को सामान ना दें, इसका बेहतर विकल्प कम्पोस्टेबल पोलीथिन कैरीबैग या अखबारी कागज से निर्मित लिफाफे हैं। टीम के सदस्यों द्वारा दुकानदारों को समझाया जा रहा है कि वे इनका प्रयोग करें और ग्राहकों को भी घर से कपड़े का थैला लाने के लिए प्रेरित करें। आज के दिन किसी भी दुकानदार ने टीम के सदस्यों का विरोध नही किया, बल्कि हानिकारक पोलीथिन के प्रयोग से तौबा करने का आश्वासन दिया।
दूसरी और धीरज कुमार ने आज शहर के कल्पना चावला राजकीय मैडिकल कॉलेज में आयोजित एक कार्यक्रम में प्रदेश भर से शमशान घाट जैसी संस्थाओं की देखरेख कर रहे प्रतिनिधियों के साथ संवाद करते हुए उन्हें समझाया कि वे शहरों में स्वच्छता बनाए रखने तथा प्रदूषण की रोकथाम के लिए जनता को डिस्पोजेबल बर्तन की जगह स्टील निर्मित बर्तनों का प्रयोग करने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने बताया कि करनाल में नगर निगम द्वारा जनता की सुविधा के लिए स्टील निर्मित बर्तन खरीदे गए हैं, जिसे कोई भी व्यक्ति अपने निजी कार्य के लिए निगम से नि:शुल्क लेकर उसका प्रयोग कर सकता है। प्रयोग के बाद बर्तन निगम को वापिस करने होते हैं। उन्होंने प्रतिनिधियों को अपने-अपने शहरो में पोलीथिन के खिलाफ अभियान चलाए जाने तथा जनता को सामाजिक कार्यक्रमो के लिए स्टील के बर्तन नि:शुल्क उपलब्ध करवाने के लिए भी प्रेरित किया।