कुल्लू-बीआरओ डीजी ने लिया रोहतांग टनल निर्माण का जायजा

0
73

रिपोर्ट-पूजा/कुल्लू- बीआरओ डीजी लैफटिनेंट जनरल हरपाल सिंह एवीएसएम ,वीएस, ने एडिशनल जनरल बीआरओ नार्थ वैस्ट अनिल कुमार संग सामरिक दृष्टि से महत्बपूर्ण रोहतांग टनल के नार्थ तथा साउथ पोर्टल सहितरोहतांग टनल के
सेरी नाला में पेश पानी के बहाव का जायजा लिया। उन्होंने सेरी नाला में लगातार पानी के बहाव की गंभीर समस्या के समाधान में लगे प्रोजैक्ट अधिकारियों की प्रशंसा की और इस दिशा में उठाए गए कदमों से उन्हें अवगत करवाने के निर्देश दिए। कहा कि उच्च स्तरीय तकनीक तथा इंजनीयरिंग प्रयासों के चलते  रोहतांग टनल निर्माण निर्वाध गति से जारी है । कहा कि दुरूह भौगोलिक परिस्थितियों तथा भारी बर्फवारी के वाबजूद निर्माण के दौरान कोई भी अप्रिय घटना नहीं घटी। उन्होंने  बीआरओ अधिकारियों द्वारा रोहतांग सुरंग निर्माण के लिए किए गए प्रयासों की सराहना की और  वर्तमान
निर्माण कार्यों में तेजी लाने के लिए  महत्वपूर्ण निर्देश दिए। कहा कि जनजातीय क्षेत्र लाहुल स्पिति के लिए रोहतांग टनल जीवन रेखा साबित होगी। उन्होंने कहा कि जब रोहतांग पास बन्द था तो लाहुल स्पिति में 2019 लोकसभा
चुनावों को सफलता पूर्वक आयोजित करवाने में प्रोजैक्ट रोहतांग टनल का महत्वपूर्ण योगदान रहा । कहा कि रोहतांग टनल के निर्माण कार्यों का निरीक्षण लगातार किया जाता रहेगा । बीआरओ राष्ट्रहित में रोहतांग टनल निर्माण कार्य को समय पर पूरा करने के प्रति कृतसंकल्प है।