करनाल  – आज करनाल के लिए राहत भरी खबर , लेकिन सचेत रहना होगा 

0
115

करनाल – उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने कहा कि शुक्रवार को करनाल जिला में कोरोना संक्रमण का कोई भी पोजिटिव मामला नहीं है। जिले में पोजिटिव मामला ना हो, इसके लिए नागरिकों को आगे आना होगा और सचेत रहकर काम करना होगा। नागरिकों के सहयोग से ही इस महामारी की जंग को जीता जा सकता है।
उपायुक्त ने शुक्रवार को एक बातचीत में बताया कि जिले में पिछले दिनों कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे थे, परन्तु जिसके कारण पोजिटिव केसों की संख्या 74 तक पहुंच गई है। उन्होंने बताया कि जिले में अभी स्थिति काबू में है, 125 पोजिटिव केसों में से 49 केस ठीक होकर अपने घर जा चुके है और 2 की मृत्यु हो गई है। उन्होंने बताया कि जिलावासी प्रशासन का सहयोग करें, अपनी जिम्मेवारी समझे। बाहर निकलते समय मास्क का प्रयोग जरूर करें, भीड़भाड़ वाले स्थान पर ना खड़े हो,  सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखें तथा अपने हाथों को समय-समय पर सेनेटाईज करते रहे ताकि इस महामारी पर अंकुश लगाया जा सके।

उपायुक्त ने जिलावासियों से कहा कि जो भी व्यक्ति दूसरे राज्यों, संवेदनशील क्षेत्रों या किसी रेड जोन आदि से जिला में आ रहा है तो इसकी सूचना जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग को दें। इतना ही नहीं बाहर से आने वाले लोगों को अपनी स्वास्थ्य संबंधी जांच करवानी जरूरी है ताकि उनके माध्यम से अन्य लोगों में कोरोना का संक्रमण ना फैले। इस प्रकार की जानकारी को छिपाने वाले व्यक्ति के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

उपायुक्त ने कहा कि बाहर से शहरी क्षेत्रों में आने वाले लोगों के बारे में संबंधित वार्ड के पार्षद, जनप्रतिनिधि या आस-पड़ोस के लोग जिला प्रशासन को तुरंत सूचित करें। इसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्रों में सरपंच, नंबरदार या अन्य पंचायत प्रतिनिधि जिला प्रशासन को अविलंब सूचना दें, ताकि बाहर से आने वाले व्यक्ति की स्वास्थ्य जांच हो सके और वे किसी अन्य के लिए खतरा न बनें। उन्होंने नागरिकों से भी आह्वान किया है कि वे अपने आस-पड़ोस में बाहर से आने वाले व्यक्तियों के बारे में प्रशासन को सूचित करें। ऐसे लोगों के लिए निश्चित अवधि के लिए क्वारेंटाइन में रहना आवश्यक है l