करनाल – महर्षि कश्यप युवा एकता मंच की मीटिंग पूर्व सरपंच श्याम लाल कश्यप की अध्यक्षता में गाँव बीड़ रेतखाना में हुई। मीटिंग में कई सामाजिक मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई। जिसमें प्रमुख रूप से युवाओं में फैल रही नशे की लत , समाज में शिक्षा के गिरते स्तर और मंच के द्वारा सरकार की ओर से चलाई जा रही जन कल्याण की योजनाओं को जन जन तक पहुंचने के लिए चर्चा की गई। मंच के संरक्षक देव कश्यप की अध्यक्षता में सदस्यता अभियान का शुभारंभ किया गया। सदस्यता अभियान में ग्रामवासियों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। महर्षि कश्यप युवा एकता मंच के प्रधान मैनपाल कश्यप ने मंच से जुड़ने वाले सभी नए सदस्यों को बधाई दी। उन्होंने कहा कोई भी समाज बिना संगठन के एकजुट नही हो सकता इसलिए महर्षि कश्यप युवा मंच ग्रामीण स्तर पर जागरूकता कमेटियां बना रहा है। ताकि अधिक से अधिक महिलाओं और युवाओं को महर्षि कश्यप युवा एकता मंच से जोड़ा जा सके। इस अवसर पर मंच के उप प्रधान मैमपाल कश्यप ने बताया मंच के विस्तार के लिए शीघ्र ही महिला विंग का भी गठन किया जाएगा ताकि छात्रों और खिलाड़ियों को भी महर्षि कश्यप युवा एकता मंच से जोड़कर उनको जागरूक किया जा सके। उन्होंने बताया महर्षि कश्यप युवा एकता मंच पहले भी अलग-अलग गांव में जाकर जागरूकता शिविरों के माध्यम से लोगों को सरकार की जनकल्याण की नीतियों के बारे में जागरूक करता आ रहा है और भविष्य में भी मंच के द्वारा जागरूकता शिविरों का आयोजन किया जाएगा ताकि समाज में फैल रही कुरीतियों से लड़ा जा सके। इस अवसर खेल प्रकोष्ठ के अध्यक्ष प्रमोद कश्यप, सहित कार्यकारिणी के सभी सदस्य उपस्थित रहे। इस अवसर पर फुल्ला राम ,जगीर सिंह ,रामप्रशाद ,राजकरण ,सुनील कुमार ,जोगा सिंह ,रामप्रशाद कश्यप ,गुरनाम सिंह व् देवेंदर कश्यप आदि सभी समाज के लोग मौजूद रहे।