Agra ,आगरा – आगरा कैंट आरपीएफ ने 2 लाख रुपए की नकदी के साथ एक युवक को पकड़ा

0
357

रिपोर्ट – नसीम अहमद / आगरा – आगरा कैंट आरपीएफ ने झांसी साइड से 2 लाख रुपए की नकदी के साथ एक युवक को पकड़ा है l पकड़ा गया युवक नासिक का रहने वाला है l कैंट रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ के दो सिपाही गश्त कर रहे थे l झाँसी साइड रेलवे लाइन की ओर एक युवक बैठा हुआ था l आरपीएफ के सिपाहियों ने पूछताछ की तो उसके पास से 2 लाख रूपये की नकदी बरामद हुई, युवक कुछ बता नहीं पा रहा था आरपीएफ थाने लाया गया तो पता चला कि वो मानसिक रूप से बीमार है l युवक के पास से मिले फोन पर सम्पर्क कर आगरा में रह रहे रिश्तेदारों को बुलाया गया l आरपीएफ ने युवक के साथ 2 लाख रूपये की नकदी परिजनों के सुपुर्द कर दिए है l युवक के रिश्तेदारों का कहना था कि बिना बताए नासिक से वो आगरा आ गया था l सुबह हमारे घर दो सिपाही आए थे तब हमें इसकी जानकारी हुई l आरपीएफ ने पैसों सहित इसको हमारे सुपुर्द कर दिया है।

बीके पचौरी-इंस्पेक्टर अरपीएफ आगरा कैंट ने बताया , हमारे दो कांस्टेबल स्टेशन पर गश्त कर रहे थे झांसी साइट पर एक युवक बैठा हुआ मिला उससे पूछताछ की गई तो उसके पास 2 लाख की नकदी बरामद हुई जिसको आरपीएफ थाने लाया गया नासिक का रहने वाला है युवक उसके आगरा में कुछ परिजन रहते हैं उनको परिजनों को बुलाकर युवक और पैसों को उनके सुपुर्द कर दिया है ।

ताजुद्दीन-पकड़े गये युवक के रिश्तेदार ने बताया कि यह मेरी पत्नी के भाई का बेटा है जो बिना बताए नासिक घर से आ गया था 2 लाख रूपये की नगदी लेकर आरपीएफ ने आगरा कैंट रेलवे स्टेशन से बरामद किया है सुबह हमारे घर दो सिपाही आए थे तब हमें इसकी जानकारी हुई आरपीएफ ने पैसों सहित इसको हमारे सुपुर्द कर दिया है l