रिपोर्ट-कौशल/केलांग-कृषि, सूचना प्रौधोगिकी एवं जनजातीय विकास मंत्री डा. रामलाल मारकंड़ेय 29 जून से 1 जुलाई, तक लाहौल के तीन दिवसीय प्रवास पर रहेगें । यह जानकारी एक सरकारी प्रवक्ता ने आज यहां दी। 29 जून को कृषि मंत्री विश्राम गृह केलांग में प्रात: 10.30 बजे परियोजना सलाहकार समिति की बैठक की अध्यक्षता करेंगे तथा 12.30 बजे पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। दोपहर बाद कृषि मंत्री ग्वाजंग, कारदंग, लपचंग तथा प्यूकर में लोगों की समस्याओं को सुनेगें। डा. मारकंडेय 30 जून को तांदी, सुमनम, मारबल, गाडंग, मांलग, क्रोजिंग, बरी, लपषक ,यंगरंग, ठोलंग, रंगवे, लोट, तोजिंग के लोगों की समस्याओं को सुनेगें । कृषि मंत्री 1 जुलाई को गौषाल, षिपटिंग, बरगुल, मूलिंग में लोगों की समस्याओं को सुनेगें तथा बाद दोपहर जिस्पा में आयोजित 19 वर्ष के कम आयु वर्ग के स्कूली बच्चों की खेलकूद प्रतियोगिता की समापन्न समारोह की अध्यक्षता करेंगें ।