बंजार-गुशैनी स्कूल ने हासिल किया वालीबॉल में प्रथम स्थान

0
221
कैप्शन-खिलाडिय़ों का प्रोत्साहन बढ़ाते हुए मुख्यतिथि

रिपोर्ट-भारती/बंजार- तीर्थन घाटी के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गुशैनी में खंड स्तरीय अंडर-19 छात्रा वर्ग की तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का आज समापन हुआ है। इस प्रतियोगिता में बंजार खंड के 20 स्कूलों की करीब 300 छात्राओं ने हिस्सा लिया है।जिसमे कबबड्डी, खो-खो, वालीबॉल और बैडमिंटन के मुकाबले हुए है। इस प्रतियोगिता का आगाज 25 जून को हुआ था । जिसमें प्रथम दिन मदर रिवर टच कैम्प्स नगलाड़ी के संचालक एवं प्राकृतिक चिकित्सक बंटी वहीर ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की तथा नया सबेरा नशा मुक्ति केंद्र झिड़ी के उपनिदेशक संजय खुल्लर व सनशाइन एडवेंचर कैम्प्स हामनी गुशैनी के संचालक पंकी सूद विशेष रूप से उपस्थित रहे। जिन्होंने छात्राओं को नशे के दुष्प्रभावों और नशे से दूर रहने बारे जागरूक किया है। प्रतियोगिता के प्रथम दिन विभिन्न स्कुलों से आई छात्राओं ने शानदार मार्चपास्ट करके रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किए और खेलकूद प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता के दूसरे दिन तीर्थन संरक्षण एवं पर्यटन विकास एसोसिएशन के प्रधान वरुण भारती ने बतौर मुख्यातिथि अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई।जिन्होंने इस प्रतियोगिता में भाग ले रही सभी छात्राओं को जीवन मे खेलों के महत्व के बारे में बतलाया तथा सभी से आग्रह किया है कि वे खेल को एक खेल की भावना से खेलें और अन्य साथी छात्राओं को भी खेलों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करें। इस अवसर पर उन्होंने प्रतियोगिता में भाग ले रही छात्राओं के खानपान हेतू डीएसएसए के माध्यम से एसोसिएशन की तरफ से 25हजार रुपए की सहयोग राशि भी प्रदान की है।इस अवसर पर एसोसिएशन के पदाधिकारियों द्वारा छात्राओं को फलाहार भी उपलब्ध करवाए गए। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गुशैनी के प्रधानाचार्य हितेन्द्र सिंह पठानिया के अनुसार इस तीन दिवसीय प्रतियोगिता में विकास खण्ड बंजार के 20 स्कूलों की करीब 300 छात्राओं ने हिस्सा लिया है। जिसमें वालीबॉल में गुशैनी स्कूल प्रथम एवं द्वितीय स्थान पर सैंज स्कूल विजेता रहा। वहीं बैडमिंटन में सैंज स्कूल प्रथम व पूजाली स्कूल द्वितीय स्थान पर रहा।
खो.खो में ब्रेहिंन स्कूल प्रथम तथा जीभी स्कूल ने दूसरा स्थान हासिल किया। कबडडी के फाइनल मुकाबले में सैंज स्कूल और पूजाली स्कूल के बीच
कड़ा मुकाबला देखने को मिला जिसमे पूजाली स्कूल को पछाड़ते हुए सैंज की छात्राओं ने प्रथम स्थान हासिल किया है।