Kullu,कुल्लू (हि० प्र०)- भुंतर पुलिस ने चरस सहित दो युवकों को किया गिरफतार

0
189

रिपोर्ट-निखिल/कुल्लू – शुक्रवार को भुंतर पुलिस को उस समय बड़ी कामयाबी मिली। जब पुलिस के एक दल ने दो युवकों चरस तस्कर को चरस सहित गिरफतार किया। भुंतर थाने के एसएचओ मोहन रावत ने बताया कि भुंतर पुलिस ने बजौरा के पास नाके के दौरान वोल्वो बस में छापामारी में दो युवक को 2 किलो 225 ग्राम चरस के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि भुन्तर पुलिस ने भुंतर मंडी मार्ग पर बजौरा के पास नाका लगा कर वोल्वो बस को रोका और तलाशी लेने पर दो युवक से 2 कीलो225 ग्राम चरस बरामद की। दोनों युवकों की पहचान मेघ सिंह थालोट मंडी और तलवे राम थलौट मंडी के तौर पर हुई है। वह लंबे समय से नशे के इस अवैध कारोबार में संलिप्त थे। मोहन रावत ने बताया कि दोनों युवकों के खिलाफ मादक द्रव्य अधिनियम केतहत मामला दर्ज करके उन्हें अदालत में पेश किया जायेगा। रावत ने कहा कि भुंतर पुलिस का नशे का अवैध कारोबार करने वालों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा।