Agra ,आगरा – अकोला में स्टेडियम स्वीकृत होने के बाबजूद स्टेडियम न बनने पर खिलाड़ी व क्षेत्रीय लोग बैठे अनशन पर

0
496

रिपोर्ट – नसीम अहमद / आगरा – जिला आगरा की ग्रामीण विधान सभा के अकोला ग्राम में करीब छह महीने पहले बीजेपी की विधायिका हेमलता दिवाकर के अथक प्रयासो से प्रदेश की सरकार ने खिलाड़ियों के लिए स्टेडियम स्वीकृत किया था l
खिलाड़ियों का आरोप है कि ये स्टेडियम आकोला की जगह कहीं दूसरी जगह स्थान्तरण कर दिया गया है l खिलाड़ी अपनी अपनी खेलों में मिली शील्ड व खेल पुरस्कारों को लेकर चाहरवाटी इंटर कालेज के सामने रोड पर अपनी मुख्य मांगों को लेकर कुछ ग्रामीणों साथ अनशन पर बैठ गए हैं , उनकी मुख्य मांगो में शामिल है अकोला में स्वीकृति स्टेडिम अकोला में बनना चाहिए और अकोला क्षेत्र में गोशाला का निर्माण होना चाहिए l इन मांगों को लेकर खिलाडी व् क्षेत्रीय लोग अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए l