रिपोर्ट -पूजा ठाकुर/कुल्लू – मंगलवार को जिला पुलिस व नेहरू युवा केन्द्र द्वारा संचालित सहभागिता मुहिम के अंतर्गत केंद्रीय विद्यालय सैंज में जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया। जिस दौरान शालिनी अग्निहोत्री आईपीएस पुलिस अधीक्षक कुल्लूू ने बतौर विशेष स्त्रोत व्यक्ति शिरकत की । उन्होंने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि नशे से बचने के लिए सबसे उचित समय स्कूल का समय ही होता है अगर आज कल ही हम सब नशे से बचने के लिए कार्य करेंगे तो हम निश्चित तौर पर स्वस्थ रहेंगे । उन्होनें कहा कि उन व्यक्तित्त्वों को अनुसरण करना चाहिए जो नशा नहीं करते और अच्छे मौक ाम पर हैं । केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्या मंजू रानी शर्मा नें कार्यक्रम में उपस्थित सभी का स्वागत किया व उन्हें उपहार के तौर पर पौधा प्रदान किया । डॉ लाल सिंह जिला नोडल अधिकारी स्वीप ने मत की महत्ता को समक्ष रखते हुए सभी को मतदान के लिए प्रेरित किया । उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए आग्रह किया । उन्होंने कहा कि देश के गौरव को बढ़ाने के लिए अधिकाधिक मतदान आवश्यक है । इस दौरान राष्ट्रीय किशोर शिक्षा कार्यक्रम इंचार्ज रीता डोगरा व सदस्त राजीव कुमार,सहभागिता परियोजना के जिला संयोजक बीजू,राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवी दुर्गा शर्मा व विद्यालय के स्टाफ उपस्थित रहे ।