रिपोर्ट-निखिल/कुल्लू- जिले के बंजार उपमंडल की शिल्ही पंचायत के गरूली गांव में मंगलवार रात को अचानक लगी आग से आठ कमरों का एक ढाई मंजिला मकान जलकर राख हो गया जिसमें करीब पंद्रह लाख की संपति के नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है। देर रात को हुए आगजनी के इस हादसे से गांव में अफरा तफरी मच गई। काष्ठकुणी शैली से बना लकड़ी का मकान धू धू कर जल गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह घर प्यारे राम पुत्र माढ़ूराम निवासी
गरूली ग्राम पंचायत शिल्ही तहसील बंजार का था। जब रात को अचानक आग लगी तो सभी घर से बाहर निकल आए और परिवार वालों ने मवेशियों को भी घर से बाहर निकाला जिससे इस घटना में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। यह अकेला घर तूंग की सडक़ से करीब पांच किलोमीटर व गरूली गांव से करीब आधा किलोमीटर तूंग की ओर स्थित है। अकेला घर होने के कारण किसी भी तरह का कोई और नुकसान नहीं हुआ। घर में लगी आग को देखकर एकत्रित हुए गांव के लोगों ने आग पर काबू पाने का पूरा प्रयास किया लेकिन सफ ल नहीं हो पाए। देखते ही देखते पूरा मकान आग की लपटों की चपेट में आकर राख हो गया। सूचना मिलने पर बंजार पुलिस व राजस्व विभाग की टीम आगजनी के कारणों व नुकसान का आकलन करने के लिए घटनास्थल की ओर रवाना हुई । फि लहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं
चल पाया है। राजस्व विभाग ने पंंद्रह लाख रुपए के नुुकसान का आकलन आंका गया है । प्रशासन की ओर से तहसीलदार बंजार विपिन शर्मा घटनास्थल पर पहुंचे और प्रभावित परिवार को दस हजार की फ ौरी राहत, एक महीने का राशन व
तिरपाल प्रदान की।