Kullu:हजारों महिलाएं महानाटी से देंगी मतदान का संदेश, पंजीकरण आरंभ

0
226
कैप्शन-कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए डॉ अमित गुलेरिया

रिपोर्ट-निखिल/कुल्लू- आगामी लोकसभा चुनाव में कुल्लू जिला में मतदान की प्रतिशतता बढ़ाने के लिए निर्वाचन आयोग के जागरूकता कार्यक्रम स्वीप के तहत मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। इसी कार्यक्रम के तहत कुल्लू के
रथ मैदान में 10 मई को हजारों महिलाएं कुल्लवी नाटी के माध्यम से मतदान का संदेश देंगी। स्वीप कार्यक्रम की जिला स्तरीय समिति ने इस महानाटी के लिए तैयारियां आरंभ कर दी हैं। समिति के अध्यक्ष एवं सहायक बंदोबस्त अधिकारी डॉ अमित गुलेरिया ने बुधवार को संबंधित अधिकारियों तथा विभिन्न संस्थाओं के वालंटियर्स के साथ बैठक करके महानाटी की तैयारियों की समीक्षा की। डॉ गुलेरिया ने बताया कि महानाटी में पांच हजार से अधिक महिलाएं भाग लेकर जिला के मतदाताओं को आगामी लोकसभा चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करने का संदेश देंगी। बैठक के दौरान महानाटी से संबंधित सभी आवश्यक प्रबंधों को लेकर व्यापक चर्चा की गई। डॉ गुलेरिया ने बताया कि लोकतंत्र की मजबूती और इसमें अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य आयोजित की जा रही महानाटी के लिए पंजीकरण
आरंभ कर दिया गया है। इसमें भाग लेने की इच्छुक महिलाएं अपने अपने क्षेत्रों के महिला स्वयं सहायता समूहों की पदाधिकारियों या स्वीप कार्यक्रम की जिला अथवा उपमंडल स्तरीय समितियों के अधिकारियों से संपर्क कर सकती हैं। बैठक के दौरान स्वीप कार्यक्रम के जिला नोडल अधिकारी डॉ लाल सिंह ने महानाटी से संबंधित व्यवस्थाओं का विस्तृत ब्यौरा पेश किया। इस अवसर पर निर्वाचन विभाग के तहसीलदार चुन्नी लाल ठाकुर, डीआरडी, के परियोजना अधिकारी सुरजीत सिंह ठाकुर, बीडीओ डॉ जयवंती ठाकुर और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।