रिपोर्ट – कान्ता पाल /नैनीताल – कुमाऊ विश्व विधालय नैनीताल में पहुची फर्जी डिग्री के मामले का खुलासा करने के लिए नैनीताल पुलिस दिल्ली, मुम्बई समेत कई बडे शहरो में दबिश देने जा रही है ताकि फर्जी मार्कशीट बनाने वाले इस गिरोह का भंडाफोड हो सके, देश के विभिन्न शहरों में दबिश देने के लिए पुलिस ने नैनीताल की जिला कोर्ट से अनुमति मांगी है जिसके बाद पुलिस नैनीताल से देश के विभिन्न शहरो में जाकर फर्जी डिग्री के गोरख धंधे में लिप्त लोगों का पता लगाएगी इस फर्जी डिग्री के गोरख धंधे को गभीरता से लेते हुए पुलिस ने एक स्पेशल टीम का गठन किया है।
आपको बता दें कि बीते साल 28 दिसंबर को कनाॅडा, आस्टेलिया, यू एस समेंत कई देशों ने कुमाउ विश्वविद्यालय की करीब 50 से अधिक डिग्री सत्यापन के विश्वविद्यालय पहुंची जिसके बाद पता चला था कि ये सभी डिग्रियां जो सत्यापन के लिएआई हैं वो फर्जी हैं जिसके बाद से विश्वविद्यालय प्रशासन मे हडकम्प मचा था l
मामले को गंभीरता से लेते हुए विश्वविद्यालय द्वारा विदेश मंत्रालय की मदद मांगी और इन फर्जी डिग्री धारकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया ताकि फर्जी डिग्री धारक पकडे जा सकें और इस गोरख धंधे के बारे मे पता लगाया जा सके।