Nainital :हर्बल रंगो से होली खेलें

0
233

रिपोर्ट – कान्ता पाल/ नैनीताल- होली नजदीक आते ही बाजार विभिन्न तरह के रंगों से सजने लगा है। जिसमे अबीर गुलाल स्प्रे कलर और कई तरह के रंगो से बाजार पट गया है। होली को लेकर लोगों मे भी काफी उत्साह है। अगर आप भी होली के रंग में रंगने के लिए तैयार है तो सावधान हो जाइए बाजार में बिकने वाले हानिकारक और मिलावटी रंग आपकी तवचा को नुकसान पहुचा सकते है। बाजारों में उपलब्ध कैमिकल युक्त रंग आपको कई तरह की बीमारियां दे सकते है इनसे आपकी आखों की रोशनी जा सकती है, त्वचा में एलर्जी हो सकती है, यहां तक आपके फेफड़े और किडनी भी खराब हो सकते है। ये हम नही कह रहे है बल्कि जिला अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ एम. एस. दुग्ताल से बात करने पर जो जानकारी हमे मिली उसे आप तक पहुँचा रहे है। उन्होंने कहा होली खेलते समय शरीर पर किसी भी प्रकार का लोशन न लगाए कैमिकल युक्त रंगों से नही बल्कि हर्बल रंगो से होली खेलें ।