रिपोर्ट – कान्ता पाल/नैनीताल – नैनीताल हाईकोर्ट ने आज पहली बार वीडियो कोंफ्रंसिंग के माध्यम से कोरोना महामारी से जूझ रहे किसानों की दिक्कतों पर दायर जनहित याचिका में सुनवाई करते हुए केंद्र व राज्य सरकार से पूछा है कि किसानों की रबी की फसल के कटान के लिए क्या क्या गाइड लाइंस जारी की गई है साथ ही कोर्ट ने कहा है क्या रवि की फसल की खरीद राज्य सरकार बिना भीड़ के कर सकती है। इस सम्बंध में सरकार शनिवार 18 अप्रैल तक जवाब पेश करे।
मामले के अनुसार मुरली मनोहर श्रीवास्तव ने जनहित याचिका दायर कर कहा है कि महामारी के दौरान किसानों की रबी की फसल पक चुकी है परन्तु उनको इसकी कटाई व बेचने में लॉकडाउन का सामना करना पड़ रहा है। और उनकी फसल बर्बाद हो रही है किसानों को इस दौरान आर्थिक मंदी झेलनी पड़ रही है। याचिकर्ता ने यह भी प्रार्थना की है कि फसल के कटान व बेचने के लिए राज्य सरकार को उचित व्यवस्था करने हेतु निर्देशित किया जाय।