पानीपत – हथियार के बल पर फैक्ट्री मालिक व लेबर को बंधक बना लूट की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह के छह सदस्यों को सीआईए-वन पुलिस की टीम ने पकड़ लिया है l आरोपियों की पहचान अक्षय पुत्र विजय, दीपक पुत्र अजय, रवि पुत्र राकेश, राहुल पुत्र राम स्वरूप, अभिषेक पुत्र तिलक राज,मनोज उर्फ बंटी पुत्र कर्मबीर निवासी हरिनगर पानीपत के रूप मे हुई है ।
आरोपी अक्षय एक वर्ष व दीपक दो महीने पहले तक इसी फैक्टरी मे नौकरी करते थे। दोनों को फैक्ट्री का सब कुछ पता था l आरोपी 12 मार्च की रात थाना माडल टाउन क्षेत्र के अंतर्गत सैनी कालोनी मे स्थित एपीएस ट्रेडर्स फैक्ट्री मे छत व शेड के रास्ते घुसकर फैक्ट्री मालिक आनंद जेन के साथ मारपीट कर पिस्तौल के बल पर उसको व लेबर को बंधक बना लूट की वारदात को अंजाम दे फरार हो गए थे।
पुलिस टीम ने आरोपियों को देव नगर गैस गोदाम रोड पर काबू किया है । गहनता से पुछताछ करने व वारदात मे शामिल इनके अन्य साथियों के ठिकानों का पता लगा आरोपियों को काबू करने के लिए आरोपियों को न्यायालय मे पेश कर तीन दिन का पुलिस रिमांड लिया है। पुलिस ने रिमांड के दोरान आरोपियों से वारदात मे प्रयोग किये देसी पिस्तोल 315 बौर, एक जिंदा रोंद, चाकू व बर्फ तोडने वाला सुआ बरामद किया है l वारदात मे शामिल इनका एक अन्य साथी डिम्पल उर्फ दीपक निवासी मुरथल हत्या के एक मुकदमे के संबध मे जिला सोनीपत जेल मे बंद है।