पानीपत – लैबोरेट फार्मास्यूटिकल्स द्वारा आज मनाया जा रहा अपने संस्थापक का जन्मदिवस

0
472

रिपोर्ट – प्रवीण भारद्वाज /पानीपत -आज दिनांक 11 अक्तूबर को लैबोरेट फार्मास्यूटिकल्स के संस्थापक स्वर्गीय संजीव भाटिया का जन्मदिवस है। जिसे की लेबोरेट परिवार द्वारा एक आदर्श दिन के रूप में देखा जाता है, की आज के दिन उस महान लीडर ने जन्म लिया था जिसके अथक प्रयास और सोच के कारण लैबोरेट परिवार ऊंचाइयों को छू रहा है एवम् लगभग 40 देशों में अपने देश का नाम ऊंचा कर रहा है। दवाई और अच्छी क्वालिटी की दवाई का उपलब्ध होना एवम् उसके मूल्यों को भी कंट्रोल में रखना यही कंपनी का मुख्य उद्देश्य है। कंपनी आज कई डिविजनों में कार्य कर रही है जिसमें सभी प्रकार के मेडिकल दवाईयो, ओटीसी प्रोडक्ट्स का भी उत्पाद किया जा रहा है।

इसी के साथ आज के दिन कंपनी एवम् भाटिया परिवार अपने मार्ग दर्शक को याद करते हुए उनकी राह पर चलने का प्रण लेता है । उनकी दूरगामी सोच को अपने जीवन तथा कार्य क्षेत्र में अपनाता है। संजीव भाटिया जी की गूढ़ प्रतिभाओं, दूरदर्शिता और उनकी क्षमताओं के फलस्वरूप,
आज लैबोरेट लोगो के स्वास्थ्य का लाभ अपनी उच्च गुणवत्ता की दवाईयों से देश-विदेश में फैला रही है तथा नित्य नई उंचाईयों को दिन प्रतिदिन प्राप्त कर रही हैं। इसका श्रेय सिर्फ उनके सहासिक और बुद्धिमान निर्णयों को दिया जाता है।
वह मेहनत करने से पीछे नहीं हटते थे एवम् बिन थके चलते रहना उनकी पहचान था ऐसे ही एक बिजनेस टूर पर नाइजीरिया जा रहे श्री संजीव भाटिया जी विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ जिसमें वे हमे छोड़कर प्रभु के चरणों में विलीन हो गए।

आगे उनके सभी परिवारजन उनके इस सपने को संजोए हुए समाजिक तौर पर अपनी जिम्मेदारी को पूरा करते हुए निरन्तर उचित मूल्यों पर दवाइयों को उपलब्ध करवाने की और हमेशा तत्पर रहते हैं। जैसा कि करोना काल में भी लेबोरेट परिवार अधिक से अधिक एंटीबायोटिक्स एवम् सैनिटाइजर मार्केट में उचित मूल्यों पर उपलब्ध करवाने के लिए दिन रात लगा रहा था। सही समय एवम् उचित मूल्य में मिली दवाई जीवन दान देती है इसी बात को सोचते हुए परिवार कार्य कर रहा है।