नैनीताल – अपराध स्थिति एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा को लेकर पुलिस गोष्ठी

0
173

रिपोर्ट – कान्ता पाल/नैनीताल – आज अजय रौतेला , पुलिस महानिरीक्षक , कुमायूँ परिक्षेत्र , नैनीताल की अध्यक्षता में मासिक समीक्षा गोष्ठी का आयोजन किया गया है जिसमें  दलीप सिंह कुँवर , वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक , ऊधमसिंहनगर ,  सुनील कुमार मीणा , वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक , नैनीताल  प्रहलाद नारायण मीणा , वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा ,  प्रीती प्रियदर्शनी , पुलिस अधीक्षक , पिथौरागढ़ ,  मणीकान्त मीश्रा , पुलिस अधीक्षक , बागेश्वर लोकेश्वर सिंह , पुलिस अधीक्षक , चम्पावत मौजूद थे । गोष्ठी में अपराध स्थिति एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा के अतिरिक्त जनपदों में लम्बित विवेचनाधीन अभियोग , वांछित अपराधी , बरामदगी , गिरफ्तारी , सम्मन वारण्टों की तामीली , लम्बित मालों के निस्तारण , वॉछित अभियुक्त के विरूद्ध कार्यवाही एवं यातायात व्यवस्था आदि बिन्दुओं पर समीक्षा की गई । कानि 0 83 ना 0 पु 0 मनोज बैरी , थाना पाटी , जनपद चम्पावत द्वारा माह सितम्बर , 2020 में प्रभावी सुरागरसी – पतारसी करते हुए चैकिंग के दौरान दिनांक 16-09-2020 को अभियुक्त उमेश चन्द्र बड़सिलिया के कब्जे से 610 ग्राम , जया दत्त मेलकानी के कब्जे से 07 किलोग्राम व अभियुक्त खष्टी दत्त मेलकानी के कब्जे से 4 किलो 500 ग्राम चरस बरामद की गयी । इस सम्बन्ध में थाना – पाटी में क्रमशः एफआईआर नं0-27 / 20 धारा 8/20 एन 0 डी ० पी ० एस ० बनाम उमेश चन्द , एफआईआर नं0-28 / 20 धारा 8/20 एन ० डी ० पी ० एस ० बनाम जया दत्त मेलकानी एवं एफआईआर नं0-29 / 20 धारा 8/20 एन ० डी ० पी ० एस ० बनाम खष्टी दत्त मेलकानी पंजीकृत किया गया । उनके इस उत्कृष्ट कार्य की प्रंशसा करते हुए उत्साहवर्द्धन हेतु उक्त कानि ० को परिक्षेत्र स्तर पर Police Man of the Month चुना गया तथा इनको प्रशस्ति पत्र एवं रू 1000 / – नगद पुरूस्कार से पुरूस्कृत किया गया ।