रिपोर्ट -सुरेंद्र /सोनीपत- शहर के अग्रसैन चौक पर किन्नर को आगे कर स्कूटी सवार व्यक्ति से 2000 रुपये लेने के आरोप लगने के बाद डीएसपी की जांच रिपोर्ट पर एसपी ने आरोपी एएसआई को संस्पेंड कर दिया है। साथ ही उसकी विभागीय जांच भी शुरू कर दी गई है। आरोप है कि किन्नर से छेड़छाड़ के झूठे आरोप लगाकर समझौते के नाम पर पैसे ऐंठे गए हैं। आरोपी ने अपने बयान दर्ज नहीं कराए।
सेक्टर-12 निवासी सोमेश आर्य ने मंगलवार को एसपी को शिकायत दी थी कि वह स्कूटी पर अग्रसैन चौक से घर लौट रहा था। तभी अचानक एक किन्नर स्कूटी के आगे आ गया था। जिसे देखकर उसने ध्यान से सड़क पार करने को कह दिया था। इसी बीच एक पुलिस कर्मी आया तो उसके साथ मारपीट कर आरोप लगाने लगा कि उसने किन्नर से छेड़छाड़ की है। बाद में छोड़ने की एवज में 2000 रुपये की डिमांड की थी। पैसे नहीं होने पर उसने एक मोबाइल नंबर पर 1800 रुपये व 200 रुपये दो बार में पेटीएम किए थे। मामला संज्ञान में आने के बाद एसपी ने मामले की जांच डीएसपी डा.रवींद्र कुमार को सौंपी थी। मामले में एक दिन के अंदर जांच कर रिपोर्ट देने को कहा गया है। इस पर डीएसपी ने जांच कर रिपोर्ट बुधवार शाम को एसपी को सौंप दी। जिसमें एएसआई रणबीर सिंह का नाम सामने आया है। एएसआई के बयान नहीं दर्ज कराने के चलते उसे शिकायत के आधार पर सस्पेंड कर दिया गया है। साथ ही मामले की विभागीय जांच शुरू करा दी गई है।
डीएसपी के सामने मौके पर जांच टीम में शामिल दो एसपीओ के बयान दर्ज कराए गए हैं। उनके बयान से स्कूटी सवार को रोकने की बात सामने आई है। हालांकि मारपीट व पैसे लेने की बात उनके सामने होने की पुष्टि नहीं हो सकी। एसपी जश्नदीप सिंह रंधावा ने बताया ,स्कूटी सवार से मारपीट कर 2000 रुपये लेने की शिकायत मिली है। जिसमें डीएसपी सिटी की जांच रिपोर्ट के आधार पर एएसआई रणबीर को संस्पेंड कर दिया गया है। साथ ही उसकी विभागीय जांच भी शुरू करा दी गई है।