Sonipat – एसटीएफ सोनीपत ईकाई ने भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद की

0
91

रिपोर्ट -सुरेंद्र /सोनीपत -जीटी रोड पर मुरथल हाईवे स्थित हंस ढाबे पर खड़े ट्रकों के अंदर से एसटीएफ सोनीपत ईकाई ने भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद की है। पुलिस ने छह ट्रकों के अंदर से 4280 पेटी अंगे्रजी शराब बरामद कर तीन चालकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस उसने पूछताछ कर रही है।
एसटीएफ सोनीपत प्रभारी सतीश देशवाल ने बताया कि उनके पास सूचना आई थी कि मुरथल स्थित हंस ढाबे पर खड़े ट्रकों में शराब भरी हुई है। सूचना मिलते ही वह अपने अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने वहां छह ट्रक खड़े मिले। जिनकी जांच करने पर उनके शराब भरी मिली। पुलिस ने छह ट्रकों के अंदर से 4280 पेटी शराब बरामद की। लॉकडाउन के कारण प्रदेश में शराब रखना व बेचना अवैध है। जिसके चलते पुलिस ने शराब को जब्त कर लिया। पुलिस ने मौके से तीन ट्रक चालकों को काबू किया। जिन्होंने अपनी पहचान पंजाब के पटियाला स्थित गांव अजराबर के मंजीत सिंह, मोहली के मीरपुर मुबारकपुर के बलजिंद्र सिंह व डेराबस्सी के दविंद्र सिंह के रूप में दी। एसटीएफ की पूछताछ में उन्होंने बताया कि वह शराब को पंजाब लेकर आए थे और दिल्ली व एनसीआर में सप्लाई करना था। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है।