Sonipat – सोनीपत में कोरोना वायरस के पोजिटिव मामलों का आंकड़ा हुआ 88

0
270

रिपोर्ट -सुरेंद्र /सोनीपत -देर सांयकाल सोनीपत में मिले दो नये कोरोना पोजिटिव केस मिलने के बाद सोनीपत में कोरोना वायरस के पोजिटिव मामलों का आंकड़ा  88 पहुंच गया l उपायुक्त डा. अंशज सिंह ने कहा कि सोनीपत में शुक्रवार की देर सांयकाल कोविड-19 कोरोना वायरस के दो नये पोजिटिव केस मिले हैं। इस प्रकार अब सोनीपत जिला में कोरोना वायरस के  पोजिटिव मामलों का कुल आंकड़ा 88 हो गया है। जिला स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त आंकड़ों के आधार पर उपायुक्त डा. अंशज सिंह ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि दिल्ली पुलिस के एक सिपाही की पत्नी और बेटा कोरोना संक्रमित मिले हैं। सिपाही की मृत्यु हो चुकी है। सिपाही अपने परिवार के साथ जवाहर नगर मेंं रहता था, जो हुल्लाहेड़ी गांव के मूल निवासी थे।
जानकारी के अनुसार सिपाही की पत्नी व पुत्र के सैंपल लिए गए थे, जिनकी जांच रिपोर्ट देर सांयकाल प्राप्त हुई है। सिपाही की 27 वर्षीय पत्नी और 3 वर्षीय पुत्र की दोनों की रिपोर्ट पोजिटिव आई है। इसके पहले सांयकाल भी सोनीपत जिला में कोरोना वायरस के दो नये पोजिटिव केस मिले थे, जो कि गन्नौर खंड से संबंध रखते हैं। गन्नौर के अशोक नगर व शास्त्री नगर में एक-एक पोजिटिव मामला मिलने से जिले में कोरोना वायरस के पोजिटिव मामलों का आंकड़ा 86 हो गया था। किंतु अब देर सांयकाल यह दो नये पोजिटिव केस मिलने से कुल आंकड़ा 88 हो गया है। गन्नौर सब्जीमंडी के दो सब्जी विक्रेता कोरोना संक्रमित हो गए हैं l