हरिद्वार- पंजाब का युवक उत्तराखंड आकर बना स्टैचू आर्टिस्ट

0
240

रिपोर्ट -कांता पाल /हरिद्वार- विदेशों की सड़कों पर स्टैचू बन कर लोगों का मनोरंजन करते कलाकारों के वीडियो आपने सोशल मीडिया पर जरूर देखे होंगे, लेकिन हरिद्वार के गंगा घाटों पर इन दिनों एक स्टैचू आर्टिस्ट लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। बेरोजगारी और गरीबी से तंग आकर स्टैचू आर्टिस्ट बना ये कलाकार अब इसी के सहारे अपनी जीविका चलाता है। पंजाब से हरिद्वार पहुंचा स्टैचू आर्टिस्ट दीपक इन दिनों गंगा घाटों पर लोगों का मनोरंजन करके पैसे कमा रहा है। विदेशों की सड़कों पर तो इस तरह के स्टैचू आर्टिस्ट का दिखना आम बात है, लेकिन हरिद्वार के गंगा घाटों पर मौजूद ये स्टैचू कलाकार लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचता है। लोगों को भी नए तरह का ये हुनर काफी पसंद आ रहा है।
हरिद्वार पहुंच रहे श्रद्धालु और पर्यटक भी स्टैचू आर्टिस्ट दीपक की हरकतों को देखकर थम जाते हैं। क्योंकि एक पल के लिए कलाकार उन्हें एक मूर्ति ही नजर आता है। लोग स्टैचू कलाकार के साथ फोटो और सेल्फी खींच कर खुश होते हैं। कलाकार दीपक भी डांस के खास मूव दिखाकर उनका मनोरंजन करता है, जिससे खुश होकर लोग उसे कुछ पैसे दे देते हैं। पैसे की कमी और बेरोजगारी से तंग आकर पैसे कमाने के लिए लोग यूं तो कई तरह के काम करते हैं। लेकिन पंजाब से आया दीपक एक नए हुनर को पहचान दे रहा है।