इंद्री – गांव कमालपुर रोडान में मासूम बच्चे की हत्या

0
1068

रिपोर्ट -मेनपाल कश्यप /इंद्री –  गांव कमालपुर रोडान  में कल संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुए 5 वर्षीय जस कुमार का शव पड़ोस की छत पर मिलने से गांव में सनसनी फैल गई | पूरा गांव मासूम बच्चे की हत्या पर गमगीन है कि इस मासूम को क्यों मार दिया किसी ने l  घटना की सूचना मिलते ही मौके पर इंद्री की एएसपी हिमाद्री कौशिक भी पहुंची पुलिस फोर्स को बुलाया गया और बारीकी से जांच अभियान चलाया जा रहा है |  पुलिस ने अब 302 का मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है |  एफएसएल की टीम ने मौके पर पहुंचकर जरूरी साक्ष्य जुटाए हैं |

कल बच्चे के गुम होने के बाद बच्चे की चोरी का शक किया जा रहा था लेकिन बच्चे की हत्या करके किसी ने उसके शव को सुबह के समय पड़ोस के दूध की डेरी के शैड  के ऊपर फेंक दिया  | जैसे ही पड़ौस की महिला को जो शैड के नीचे काम कर रही थी ,उसके गिरने की आवाज आई तो उन्होंने तुरंत ही छत पर जाकर देखा तो बच्चे का शव मिला  l घटना की सूचना पुलिस को दी गई l पुलिस ने कल पूरा दिन रात गांव में सर्च अभियान चलाया हुआ था लेकिन किसी का पता नहीं चला था  l

कल ग्रामीणों  ने सीसीटीवी के आधार पर एक बाबा पर इसका शक जाहिर किया था l  लेकिन सुबह लगभग 5:00 बजे बच्चे का शव गांव में ही मिलने से गुमशुदगी का मामला ही बदल गया l परिजनों द्वारा कहा जा रहा है कि गांव के ही किसी व्यक्ति के द्वारा बच्चे की हत्या करके शव को पड़ौस की छत पर डाल दिया गया है l पुलिस ने अब गुमशुदगी की बजाए हत्या का मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है |  प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बच्चे के गले पर निशान भी हैं जिससे ऐसा प्रतीत होता है कि बच्चे की गला दबाकर हत्या की गई है  |

थाना प्रभारी सतपाल सिंह ने बताया कि पांच वर्षीय जस का शव अल सुबह पडोसी की छत पर पड़ा हुआ मिला था।  बच्चे के गले  पर निशान मिले है। ऐसा लगता की बच्चे का गला घोंटकर हत्या की गयी है। परिजनों ने अपने ताऊ के लड़के राजेश पर हत्या का आरोप लगाया है कि राजेश ने ही जस की हत्या की है l पुलिस ने राजेश को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है l पुलिस ने आरोपी का पता बताने वाले को एक लाख रुपये  इनाम देने की घोषणा भी की है l