नैनीताल -26 जनवरी परेड की सभी तैयारियां हुई पूरी

0
106

रिपोर्ट -कांता पाल /नैनीताल – नैनीताल के डीएसए मैदान में धूमधाम से मनाए जाने वाले गणतंत्र दिवस की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है । 26 जनवरी को होने वाली परेड में इस बार पुलिस विभाग की 8 टुकड़ियां प्रतिभाग करेंगी। आज से डीएसए मैदान में पुलिस क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में पिछले कई दिनों से परेड का पूर्वाभ्यास किया जा रहा है। उन्होंने बताया डीएसए मैदान में होने वाली गणतंत्र दिवस को लेकर नैनीताल जिले की पुलिस ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है। गणतंत्र दिवस के मौके पर हर वर्ष की तरह ही इस बार भी नैनीताल के डी.एस,ए. मैदान में पुलिस की परेड होगी। गणतंत्र दिवस को लेकर पुलिस की ओर से शहर में विशेष सुरक्षा व्यवस्था भी की गई है।