करनाल – भगवान श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के भव्य समारोह पर करनाल हुआ राममय

0
54

करनाल – 500 वर्ष के लम्बे इंतजार के बाद हम सब के भगवान श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के भव्य समारोह में देश के माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा बाल स्वरूप में भगवान श्री राम की प्रतिमा का धार्मिक रीति रिवाजों के साथ उनके जन्म स्थान अयोध्या में 12 बजकर 29 मिनट 8 सेकंड में अनावरण हो गया। इस भव्य समारोह के उपलक्ष्य में देश भर के मंदिरों व अन्य स्थानो पर भी धार्मिक कार्यक्रमों का भी आयोजन हुआ।जिन धार्मिक कार्यक्रमों में भजन बंदगी,कीर्तन भण्डारे व मंदिरो में ld लगाकर समस्त समाज के द्वारा लाइव कार्यक्रम देखा गया।करनाल जिला विश्व हिन्दू परिषद के जिला मंत्री व कार्यक्रम के संयोजक नीरज गोयल ने बताया कि करनाल जिला के 426 गावों में से 247 गावों में ld लगाकर लाइव प्रोग्राम देखा गया और 509 मंदिरो में भजन कीर्तन व भण्डारों  का आयोजन किया गया।इसी कड़ी में करनाल जिला के 119 नगरों में ld लगाकर लाइव कार्यक्रम का आयोजन हुआ व 183 बस्तियों में भजन कीर्तन व भण्डारों  का आयोजन हुआ विश्व हिन्दू परिषद के जिला अध्यक्ष सतीश गुप्ता जी ने बताया कि करनाल जिला के राम भक्तों ने गाँव गाँव, घर घर,नगरों व मंदिरों में ढ़ोल नगाड़ों, साज बाज व नाच गाकर हर्षोल्लास के साथ धूमधाम से पर्व की तरह कार्यक्रम मनाया गया। विश्व हिन्दू परिषद के जिला संगठन मंत्री कुलदीप कुमार ने भगवान श्री राम के सफल धार्मिक कार्यक्रमों  के लिये विश्व हिन्दू परिषद व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सभी पदाधिकारियों को साधुवाद दिया।और कहा कि  राम जी के इस पावन पवित्र कार्य को विश्व हिंदू परिषद व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के व सामाजिक संस्थाओ के कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर सफल बनाया।इस कार्यक्रम के प्रचार प्रमुख रणधीर राणा ने बताया कि आज पूरा करनाल शहर राममय माहौल से भरा हुआ था। जगह जगह भंडारे व मंदिरों में ld लगा कर समस्त समाज ने सामूहिक रूप से लाइव कार्यक्रम का आनन्द लिया व शहर, गावों में भव्य शोभा यात्राओं  का जबरदस्त माहौल था। चारो तरफ जय श्री राम जय सिया राम के नारे गुजायमान थे।पंडित अजित शास्त्री ने बताया कि आज दक्षिण पंचमुखी हनुमान मंदिर में ld लगाकर भव्य कार्यक्रम व भंडारे का आयोजन हुआ। आरएसएस के कुरुक्षेत्र विभाग के संघचालक सुधीर कुमार ने बताया कि सेक्टर 14 कृष्णा मन्दिर में भी ld लगा कर भव्य कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम को जिला भर में सफल करने में स्वामी अनंताचार्य, साध्वी मुक्ता भारती ,राहुल गिरी  महाराज व करनाल जिला विश्व हिन्दू परिषद जिला अध्यक्ष  सतीश गुप्ता, जिला सहमंत्री सुभाष कुताना, विभाग सेवा प्रमुख नरेश गोयल, दिनेश गर्ग जिला कोषाध्यक्ष ऋषिपाल हैमदा, क्रीड़ा भारती उत्तर क्षेत्र प्रमुख दलपत कादियान, राजेश लम्बा,विनीत खेड़ा,गौरव चौधरी व विश्व हिन्दू परिषद के कर्मठ कार्यकर्ता हरिओम  , प्रदीप  , परवीन  , विकास  , महिपाल  ,योगेश , मनोज , जिला संगठन मंत्री कुलदीप, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से कुरुक्षेत्र विभाग संघ चालक सुधीर  कुमार ,विभाग संपर्क प्रमुख कपिल अत्रेजा , जिला प्रचारक प्रदीप कुमार, नगर कार्यवाह भारत, जिला संघचालक भरत ठाकुर, सह संघ चालक महिपाल गोंदर, आदि स्वयंसेवक कार्यकर्ता रहे।