रिपोर्ट -कांता पाल /नैनीताल -उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री विधानसभा बागेश्वर के विधायक चंदन राम दास का आज बागेश्वर में अपनी विधानसभा में भ्रमण के दौरान अचानक तबीयत बिगड़ने से निधन हो गया है l वह 65 वर्ष के थे l सीएमओ बागेश्वर दुर्गा प्रसाद जोशी ने निधन की पुष्टि करते हुए कहा चंदन राम दास का ब्लड प्रेशर अधिक होने तथा ऑक्सीजन की कमी के कारण अचानक से दर्द उठा पहले अटैक में उन्हें मेडिकल ट्रीटमेंट देने के बावजूद दोबारा मंत्री जी को दर्द उठा दुर्भाग्य वश हम माननीय मंत्री चंदन राम दास को नहीं बचा सके l
उनके निधन पर सीएम धामी ने शोक जताते हुए कहा, “मंत्रिमंडल में मेरे वरिष्ठ सहयोगी श्री चंदन राम दास जी के आकस्मिक निधन के समाचार से स्तब्ध हूँ l उनका निधन जनसेवा एवं राजनीति के क्षेत्र में अपूरणीय क्षति है l ईश्वर पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान एवं परिजनों व समर्थकों को यह असीम कष्ट सहन करने की शक्ति प्रदान करें l ॐ शांति:”
उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री और बीजेपी के नेता रहे चंदन राम दास ने अपना राजनीतिक करियर 43 साल पहले शुरू हुआ था l हालांकि 1997 में नगर पालिका बागेश्वर से पहला चुनाव जीता था l वो नगर पालिका के निर्दलीय अध्यक्ष बने थे l इससे पहले 2006 में बीजेपी ज्वाइन की थी l