नैनीताल  – नैनीताल में मंत्रोच्चारण के साथ किया गया चीर बंधन

0
53
रिपोर्ट -कांता पाल /नैनीताल  – चीर बंधन राम सेवक सभा भवन में आज रंग धारण व चीर बंधन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। पया जिसे प्रूनस सिरेसाङ्‌डिम मान्यता के साथ होली में विशेष महत्व है पिया की टहनी को जमीन में स्थापित कर उसमें बंधन के रूप में रंग बिरंगे कपडे बांधे गये रंगों से भरी रंगोली भीम सिंह कार्की , गोधन मिहे , हीतू दिहूं , मुक्त बिस्ट तैयार की गयी जो मनमोहक रंगों से भरे हुए है । आचार्य प0 भगवत प्रसाद जोशी तथा सभी अतिथियों द्वारा पूजन एवं मंत्रोच्चार करने के बाद होती की परंपरा का अनुसरण किया गया। पूजन कार्यक्रम में मनोज साह, जगदीश बबाडी, विमल चौधरी भीम सिंह कार्की द्वारा प ० आचार्य जी भगवती प्रसाद पौ के निर्देशन में सम्पन्न दुई । कार्यक्रम का संचालन प्रो ० लालते हिवार ने किया चोरबंधन कार्यकृत में मुकेश जोती , गिरीश जोशी , एफटत नेगी , त्रिभुवत् फल्पात , विमल सङ्घ , मिथिलेग्र पांडे , अशोक साहेर माहित आहे कुंवल लेगी , तरदेव गुमो मारनंद विष्ट , आनिंद पाड्यार , भूपाल मह कार्की , रासत यह हरीर रागा , दौटियाल , देवेन्द्र लाल जाह , किशन गुजरानी , लालते सच्छ नीरज तिवारी , विक्रम राठौर , किरन साहू उपस्थित रहे ।