रिपोर्ट – कान्ता पाल /नैनीताल – अल्मोड़ा नगर में इन दिनों गुलदारों की धमक से लोगों में दहशत का माहौल है। नगर के रिहायशी इलाके कर्नाटक खोला में रात को कुछ दिनों से 2 से तीन गुलदार गलियों में घूमते दिखाई दे रहे हैं। विगत देर रात कर्नाटक खोला समेत आसपास के इलाके में तीन गुलदार एक साथ चहलकदमी करते सीसीटीवी में कैद हुए हैं। स्थानीय लोगों ने वन विभाग ने पिंजरा लगाकर गुलदार को पकड़ने की मांग की है।
मिली जानकारी के अनुसार अल्मोड़ा की लोअर माल रोड और डाइट मैदान के पास तीन गुलदार बेखौफ देखे गए । स्थानीय लोगों ने रात को गुलदार के गुर्राने की आवाज भी सुनी। जब उन्होंने अपने घर मे लगे सी.सी.टी.वी.कैमरे में नजर दौड़ाई तो वहां एक नहीं तीन तीन गुलदार सड़क मार्ग से उनके आंगन में दाखिल होते दिखे। जिसके बाद से लोगों में दहशत बनी है। लोगों का रात के समय अब बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया है। स्थानीय लोगों ने प्रभागीय वनाधिकारी से जल्द से जल्द गुलदारों को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाने की मांग की है। लोगों घरों में लगे सी सी टीवी कैमरो तीन तेंदुए आवासीय घरो चहलकदमी करते हुए कैद हुए है लोग रात्री के समय समय झाड़ियों में होते हुए कोसियाड़ के गदेरे में दिख रहे हैं जिससे लोगों में दहशत बनी हुई हैं स्थानीय लोगों का कहना है कि, इस मामले वन विभाग को सूचना देने के बाद भी वन महकमा सोया हुआ है लोग परेशान है।