नैनीताल – सांसद ने किया DRDO द्वारा बनाए गए फैब्रिकेटेड चिकित्सालय का निरीक्षण

0
31

रिपोर्ट – कान्ता पाल /नैनीताल – नैनीताल सांसद अजय भट्ट ने आज राजकीय मेडिकल कालेज में डीआरडीओ द्वारा बनाये जा रहे 500 बेड के फैब्रिकेटेड चिकित्सालय का निरीक्षण किया। उन्होने कहा कि चिकित्सालय का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है कल इस फैब्रिकेटेड चिकित्सालय का शुभारंभ करने हेतु रक्षा मंत्री से अनुरोध किया गया है, इस चिकित्सालय का रक्षामंत्री राजनाथ सिंह दिल्ली से ही वर्चुअल लोकार्पण कर सकते है।
अजय भट्ट ने कहा कि सरकार कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है चिकित्सालय का कार्य पूर्ण हो चुका है। चिकित्सालय सभी सुविधाओ से लैस हो चुका है यह चिकित्सालय क्षेत्र के लिए ही नहीं पूरे कुमाऊं के लिए मील का पत्थर साबित होगा। इस सुविधायुक्त फैब्रिकेटेड चिकित्सालय निर्माण हेतु उन्होंने प्रधानमंत्री,रक्षामंत्री व मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।