अल्मोड़ा – हल्द्वानी को जोड़ने वाला क्वारब पुल हुआ क्षतिग्रस्त

0
206

रिपोर्ट – कान्ता पाल / अल्मोड़ा- हल्द्वानी अल्मोड़ा राष्ट्रीय मार्ग को जोड़ने वाला कोसी नदी पर बना ऐतिहासिक क्वारब पुल अचानक गाडर टूटने से क्षतिग्रस्त हो गया है। पुल के बीचों—बीच एक बड़ा गड्ढा हो गया है। पहले से ही जर्जर हो चुके इस पुल के ढहने खतरा बना हुआ है। सुरक्षा के लिहाज से यहां से बड़े वाहनों की आवाजाही पूरी तरह रोक दी गई है। देर रात हुई बारिश के बाद आज सुबह करीब 5 बजे अचानक पुल के बीचों बीच एक बड़ा गड्ढा हो गया। आनन—फानन में हाईवे पर यातायात बड़े वाहनों के लिए रोक दिया गया है। खैरना बैरियर से वाहनों को वाया रानीखेत तथा अल्मोड़ा से भी वाया रानीखेत होते हुए भेजा रहा है। अल्मोड़ा को हल्द्वानी जनपद से जोड़ने वाला यह ऐतिहासिक पुल है। इस महत्वपूर्ण पुल के द्वारा ही हल्द्वानी मंडी से अल्मोड़ा सहित पहाड़ो के लिए खाद्य सामग्री, निर्माण सामग्री व जरूरी रसद की नियमित आपूर्ति होती है।