नैनीताल – चेकिंग के दौरान स्मैक के साथ दो युवको को  पुलिस ने किया गिरफ्तार

0
161

रिपोर्ट – कान्ता पाल /नैनीताल – नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत नैनीताल कोतवाली पुलिस ने दो युवकों से  6.9 ग्राम स्मैक बरामद की है। वरिष्ठ उप निरीक्षक कश्मीर सिंह की अगुवाई में हुई इस कार्रवाई में  जटपुरा महावरपुरा थाना धामपुर बिजनौर व वर्तमान में डाक बंगला वार्ड नंबर 1 कालाढुंगी में रहने वाले 22 वर्षीय प्रदीप चौहान पुत्र उमेश कुमार चौहान के कब्जे से 4.1 ग्राम और डाक बंगला वार्ड नंबर 1 कालाढुंगी के रहने वाले 25 वर्षीय मुकुल आर्या उर्फ सूरज पुत्र महेंद्र आर्या के कब्जे से 2.8 ग्राम स्मैक बरामद की गई है। नगर कोतवाल अशोक कुमार सिंह ने बताया दिनों युवक अज्जू नाम के बड़े स्मैक तस्कर से स्मैक लेकर इसे नगर में बेचने आए थे, और पुलिस चेकिंग के दौरान की पकड़ में आ गए। दोनों युवकों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट व कोविड कर्फ्यू का उल्लंघन करने के आरोप में भारतीय दंड संहिता की धारा 269 व 270 तथा आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 व 3 महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश कर दिया है।