रिपोर्ट – कान्ता पाल/ नैनीताल – देशभर में आज से वन्यजीव सप्ताह हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। कार्यक्रम के तहत वन विभाग -चिड़ियाघर प्रबंधन के द्वारा स्कूली छात्र छात्राओं समेत स्थानीय लोगों के लिए 12 किलोमीटर की मैराथन का आयोजन किया गया। मैराथन को मुख्य वन संरक्षक डॉक्टर तेजस्वनी अरविंद पाटिल के द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जो नैनीताल की मॉल रोड होते हुए पाइंस तक गई और वापस मल्लीताल पंत पार्क पर आकर समाप्त हुई। मैराथन में पुरुष वर्ग में स्नेहल एस बिष्ट प्रथम,ललित बिष्ट द्वितीय, नितिन तृतीय स्थान पर रहे। वहीं महिला वर्ग में ज्योति फर्त्याल प्रथम, बिना बसेडा दूसरे स्थान पर रही। नैनीताल में आयोजित हुई इस मैराथन में करीब 100 धावकों ने प्रतिभाग किया। नैनीताल के डीएफओ टी आर बीजूलाल ने बताया कि चिड़ियाघर में सप्ताह भर तक विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे जिसमें स्कूली बच्चों के लिए क्विज प्रतियोगिता चित्रकला प्रतियोगिता बर्ड वाचिंग का कार्यक्रम किया जाएगा और 7 अक्टूबर को कार्यक्रम के समापन अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया जाएगा। नैनीताल वन संरक्षक दक्षिणी वृत्त कुबेर सिंह बिष्ट,डीएफओ नैनीताल टी आर बीजू लाल, संयुक्त मजिस्ट्रेट प्रतीक जैन, चिड़ियाघर रेंजर अजय रावत, प्रमोद तिवारी, ममता चंद, मुकुल शर्मा, गोपाल सिंह मेहता, प्रमोद कुमार, सोनल पनेरु, किशन सिंह शाही, दीपक तिवारी, महेश बिष्ट कोच आदि मौजूद रहे।
लखनऊ से नैनीताल घूमने पहुंचे पर्यटकों ने पंत पार्क स्थित कार्यक्रम के दौरान एरोबिक्स समेत व्यायाम किए पर्यटकों का कहना है कि अक्सर नैनीताल घूमने आया करते थे। लेकिन इस बार वन विभाग द्वारा आयोजित किए जा रहे कार्यक्रमों में प्रतिभाग कर उन्हें अच्छा लगा। वन विभाग द्वारा किया जा रहा कार्यक्रम सराहनीय है।