मनाली (हि०प्र०)- नीजि उद्यमियों को शामिल कर ,केरल की तरह इको टूरिज्म में नंबर.1 बनेगा हिमाचल – के.जे अल्फांस

0
205
????????????????????????????????????

रिपोर्ट – कौशल/मनाली – केंद्रीय पर्यटन राज्य मंत्री के.जेण. अल्फांस ने मनाली में अटल बिहारी पर्वतारोहण संस्थान में 2 दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में जनता को संबोधित करते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश में पर्यटन की आपार  संभावना है जिसके न्याय संगत दोहन की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि पर्यटन में भारत का भविष्य अच्छा है क्योंकि वैश्विक स्तर पर पर्यटन में 7 प्रतिशत की वृद्धि के मुकाबले भारत में यह वृद्धि 15.6 प्रतिशत दर्ज की गई है। उन्होंने कहा कि भारत के प्रत्येक क्षेत्र की अपने आप में एक अलग पहचान है और प्रत्येक क्षेत्र पर्यटकों को आश्चर्य में डालता है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में प्राकृतिक एवं साहसिक पर्यटन की अपार संभावना है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में पर्यटन संभावनाओं के दृष्टिगत निजी उद्यमियों को शामिल कर बड़े स्तर पर दोहन किया जाएगा।उन्होंने कहा हिमाचल प्रदेश सरकार पर्यटन के लिए खाका तैयार करें और केरला की तर्ज पर पर्यटन की दृष्टि से देश में हिमाचल नंबर वन होगा।  इस मौके पर पर्यटन, वन एवं परिवहन मंत्री गोविंद ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में पारिस्थितिकीय विविधता व पर्याप्त वन क्षेत्र की वजह स  इको.पर्यटन की अपार संभावना मौजूद है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार पर्यावरण पर कम से कम प्रभाव डालकर राज्य में पर्यटन विकास को सुनिश्चित बना रही है। सांसद रामस्वरूप शर्मा ने सम्मेलन में आए प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए कहा कि यह सम्मेलन प्रदेश में पर्यटन विकास को बढ़ावा देने में सहायक सिद्ध होगा। प्रसिद्ध अंतर्राष्ट्रीय पहलवान दिलीप सिंह राणा जो खली नाम से जाने जाते हैं और प्लास्टिक हटाओ अभियान के ब्रैंड एंबेंसडर हैंए ने लोगों से आग्रह किया कि स्वच्छ पर्यावरण को सुनिश्चित बनाने के लिए प्लास्टिक का उपयोग न करें। अतिरिक्त मुख्य सचिव वन एवं इको पर्यटन सोसायटी के अध्यक्ष तरूण कपूर ने 2 दिवसीय सम्मेलन की मुख्य विशेषताओं की जानकारी देते हुए कहा कि यह सम्मेलन प्रदेश में इको पर्यटन के प्रोत्साहन के लिए कार्य.नीति तैयार करने में सहायक सिद्ध होगा। इस अवसर पर प्रधान मुख्य अरण्यपाल वनए अजय कुमार ने इस अवसर पर मुख्यमंत्री व प्रतिभागियों का स्वागत किया। विधायक सुरेंद्र शौरी तथा सुंदर सिंह ठाकुर,भाजपा के प्रदेश महामंत्री रामसिंह, उपायुक्त कुल्लूू यूनुस, पुलिस अधीक्षक शालिनी अग्निहोत्री व अन्य गणमान्य व्यक्ति इस अवसर पर उपस्थित थे।